×

लाशें ही लाशें: हर तरफ सिर्फ मातम, मौत में सबसे आगे ये देश

महामारी कोविड-19 ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है। महामारी से यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में भारतीय समय के हिसाब से गुरुवार सुबह तक 4,711 मौतें हुई हैं, जबकि जिस चीन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ, वहां 4,633 मौतें हुई हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 30 April 2020 2:24 PM IST
लाशें ही लाशें: हर तरफ सिर्फ मातम, मौत में सबसे आगे ये देश
X

नई दिल्ली। महामारी कोविड-19 ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है। इसकी तबाही से दुनिया में अब तक 2 लाख 27 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं चीन से कोरोना वायरस फैलना शुरू हु़आ था, वहां जितनी मौतें हुईं, उससे ज्यादा मौतें चीन से 100 गुना कम आबादी वाले छोटे देश में हो चुकी हैं। चीन ने तबाही का उतना भयानक मंजर नहीं है जितना की दूसरे देशों में है।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन में फंस गये हैं और घर जाना चाहते हैं, तो मानने होंगे ये 5 नियम

नीदरलैंड्स की आबादी बेहद कम

महामारी से यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में भारतीय समय के हिसाब से गुरुवार सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक 4,711 मौतें हुई हैं, जबकि जिस चीन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ, वहां 4,633 मौतें हुई हैं।

बता दें, नीदरलैंड्स का क्षेत्रफल 41,865 वर्ग किलोमीटर है जबकि चीन का क्षेत्रफल 95,96,961 वर्ग किलोमीटर है। नीदरलैंड्स, चीन से क्षेत्रफल के मुकाबले में 229 गुना छोटा है। नीदरलैंड्स की राजधानी ऐम्स्टर्डैम है।

नीदरलैंड्स के ही शहर हेग में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट है जहां दुनिया के विवादास्पद मामलों का निपटारा होता है। साथ ही आबादी के मामले में भी चीन के मुकाबले नीदरलैंड्स की आबादी बेहद कम है।

ये भी पढ़ें...ऋषि कपूर की ये टॉप 10 फिल्में, कई बार देखने पर भी नहीं होंगे बोर

मरीजों की संख्या 47,859

वहीं यूरोपीय देश बेल्जियम में भी कोरोना वायरस महामारी से अब तक 7,501 मौतें हो गई हैं। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 47,859 तक पहुंच गई है। यह देश आकार में चीन से 312 गुना छोटा देश है। और यह कभी हॉलैंड देश का ही भाग रहा है।

जानकारी के लिए बता दें नीदरलैंड्स में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा चीन से ज्यादा होने के बाद अब 10 ऐसे देश हो गए हैं, जहां चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं।

ये भी पढ़ें...अब बदलेगी मेट्रो में यात्रा, बंद हो सकती है ये प्रमुख सुविधा

इनमें सबसे ज्यादा मौते जिस देश में हुई हैं वे देश हैं ये...

अमेरिका (61,669)

इटली (27,682)

यूके (26,097)

स्पेन (24,275)

फ्रांस (24,087)

बेल्जियम (7,501)

जर्मनी (6,467)

ईरान (5,957)

ब्राजील (5,513)

नीदरलैंड्स (4,711)

वहीं चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 4,633 मौतें हुई हैं। ये आकड़ा देशों द्वारा दी गई आधिकारिक पुष्टि के आधार पर है।

ये भी पढ़ें...वार कोरोनाः अडाणी समूह ने तीन हजार पीपीई किट डीजीपी को सौंपीं



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story