TRENDING TAGS :
अन्य देश खाड़ी में अपने तेल खेप परिवहन की सुरक्षा खुद करें : डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईरान को लेकर अमेरिका यह चाहता है कि ‘‘कोई परमाणु हथियार न हो और आगे आतंकवाद का कोई समर्थन न हो।’’ उन्होंने कहा कि जहां तक फारस की खाड़ी से विश्व को तेल निर्यात के एक बड़े हिस्से के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले समुद्री मार्गों को बंद करने की ईरान की धमकी की बात है तो अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब विश्व का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक है, इसलिए वह पश्चिम एशियाई तेल पर दशकों की निर्भरता से अलग हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि हमारे वहां रहने की भी जरूरत नहीं है।’’
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अन्य देशों को खाड़ी में अपनी तेल खेपों की सुरक्षा खुद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘‘खतरनाक’’ क्षेत्र में अमेरिका का केवल सीमित रणनीतिक हित है।
ये भी देखें : सीएम योगी कल ग्राउंड ब्रेकिंग टू के संदर्भ में करेंगे बैठक, निवेशकों की समस्याओं का करेंगे निस्तारण
ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईरान को लेकर अमेरिका यह चाहता है कि ‘‘कोई परमाणु हथियार न हो और आगे आतंकवाद का कोई समर्थन न हो।’’ उन्होंने कहा कि जहां तक फारस की खाड़ी से विश्व को तेल निर्यात के एक बड़े हिस्से के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले समुद्री मार्गों को बंद करने की ईरान की धमकी की बात है तो अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी देखें : पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के लिए खोदे गये गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत
उन्होंने कहा, ‘‘हम (अनेक वर्षों से) दूसरे देशों के लिए समुद्री मार्गों की नि:शुल्क रक्षा क्यों कर रहे हैं। इन सभी देशों को खतरनाक यात्रा वाले मार्गों पर अपने जहाजों की रक्षा खुद करनी चाहिए।’’
ये भी देखें : इस लड़की से किया शादी तो मिलेंगे करोड़ों रुपए, जाने कैसे….
ट्रंप ने कहा कि जहां तक ईरान की बात है तो उनकी एकमात्र मांग यह है कि वह देश परमाणु हथियार हासिल न करे और आतंकी समूहों को समर्थन देना बंद करे। ‘‘ईरान के लिए अमेरिका का आग्रह साधारण सा है।’’
(एएफपी)