×

राष्ट्रपति ट्रंप का चीन पर बढ़ता जा रहा है गुस्सा, जानिए क्या है वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को लेकर एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि जैसे-जैसे कोरोना बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे चीन पर मेरा गुस्सा भी बढ़ता  जाएगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 1 July 2020 4:31 AM GMT
राष्ट्रपति ट्रंप का चीन पर बढ़ता जा रहा है गुस्सा, जानिए क्या है वजह
X

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को लेकर एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि जैसे-जैसे कोरोना बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे चीन पर मेरा गुस्सा भी बढ़ता जाएगा।

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि महामारी पर वे पूरी तरह से नियंत्रण कर पाने की स्थिति में नहीं हैं।ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट किया, "जैसे-जैसे मैं पूरी दुनिया में महामारी फैलते देख रहा हूं जिसमें अमेरिका को महामारी भी शामिल है, वैसे-वैसे चीन के खिलाफ मेरा गुस्सा बढ़ता जाता है।कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के लिए ट्रंप बीजिंग को दोषी ठहराते रहे हैं ।दोनों देशों में जारी ट्रेड वॉर के बीच कोरोना वायरस की महामारी ने तनाव और बढ़ा दिया है।

यह पढ़ें...अमेरिका ने चीन को दिया तगड़ा झटका, इन दो कंपनियों को बताया देश के लिए खतरा



रोजाना एक लाख नए मामले

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के मेडिकल एडवाइजर डॉ एंथनी फाउची ने कोरोना प्रसार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर सार्ववजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी सावधानियां नहीं बरती गईं तो अमेरिका में रोजाना एक लाख नए मामले सामने आ सकते हैं। डॉ एंथनी फाउची ने कहा, “फिलहाल अमेरिका में एक दिन में 40 हजार से अधीक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर हम एक दिन में एक लाख कोविड-19 के केसों तक पहुंच जाते हैं।इसलिए मैं बहुत चिंतित हूं।

यह पढ़ें..चीन की शातिर चाल, अब हांगकांग और सिंगापुर के जरिए शुरू किया ये खेल

आरोप प्रत्यारोप

चीन ट्रंप प्रशासन पर महामारी का राजनीतिकरण लगाने का आरोप लगाता है। चीन ने कहा था कि अमेरिका अपने यहां फैली महामारी को ना संभाल पाने की वजह से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे आरोप लगाता है। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने चीन से ट्रांसपरेसी बरतने की मांग की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से सारे संबंध तोड़ने तक की धमकी दिया हैं। चीन से संबंध खत्म करने से अमेरिका को फायदा ही होगा।

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख के ऊपर जा चुका है। साथ ही 5 लाख तेरह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का सबसे बुरा प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story