×

कोरोना वायरस से डरे डोनाल्ड ट्रंप, जल्द कराएंगे टेस्ट, जानिए किससे मिलाया था हाथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) की जांच करा सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मैं ऐसा नहीं कह रहा कि टेस्ट नहीं कराउंगा, बल्कि ऐसा कराए जाने की संभावना ज्यादा है।

Dharmendra kumar
Published on: 14 March 2020 1:46 PM IST
कोरोना वायरस से डरे डोनाल्ड ट्रंप, जल्द कराएंगे टेस्ट, जानिए किससे मिलाया था हाथ
X

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) की जांच करा सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मैं ऐसा नहीं कह रहा कि टेस्ट नहीं कराउंगा, बल्कि ऐसा कराए जाने की संभावना ज्यादा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से कुछ दिनों पहले एक ब्राजील के अधिकारी से मिले थे। इस ब्राजील के अधिकारी में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील की सरकार ने इस बात की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के प्रेस सचिव फैबिओ वाजेनगार्टन कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।

यह भी पढ़ें...योगी सरकार ने दंगाईयों के खिलाफ की ऐसी कार्रवाई, जीवनभर रखेंगे याद

सप्ताहांत में अमेरिका के दौरे में राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ वाजेगार्टन भी मौजूद थे, जहां उन्होंने ट्रंप, पेंस और अन्य व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस रोज गार्डन में एक प्रेस कांफ्रेंस में की। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि कोविड-19 का टेस्ट नहीं कराया, क्योंकि उन्होंने पिछले सप्ताहांत ब्राजील के एक अधिकारी से मुलाकात की थी जो बाद में टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा रिसॉर्ट मार-ए-लागो में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबिओ वाजेनगार्टन से मुलाकात की थी। वाजेनगार्टन के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, जबकि बोलसोनारो को टेस्ट निगेटिव आए।

यह भी पढ़ें...वाहन चालकों को तगड़ा झटका: पेट्रोल-डीजल हुआ इतना महंगा, सरकार ने बढ़ाया टैक्स

प्रेस कांफ्रेंस में उठाए गए सवाल पर ट्रंप ने कहा, इसका (टेस्ट नहीं कराने का) कोई कारण नहीं है, लेकिन मैं टेस्ट कराउंगा। हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि राष्ट्रपति को कोविड-19 का टेस्ट कराने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें...कोरोना का खौफ! अस्पताल से फरार हुए 5 संदिग्ध, शहर में मचा हड़कंप

ट्रंप ने कहा कि टेस्ट कराने को लेकर विचार चल रहा है और जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एहतियातन अपना चेहरा हफ्तों से नहीं छुआ है और ऐसा करना वह मिस कर रहे हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story