TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्लेन क्रैश से पहले शिखा ने किया था पति को मैसेज, पूरा न हो सका वादा

सौम्या और शिखा गर्ग की शादी को केवल 3 महीने ही हुए थे। लेकिन रविवार को अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इथोपियन एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें शिखा गर्ग समेत 4 भारतीयों की मौत हो थी। शिखा यूएनईपी (यूनाइटेड नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम) की एक बैठक के लिए नैरोबी जा रही थी। सौम्य और उनका परिवार दिल्ली के पश्चिम विहार में रहता है।  

SK Gautam
Published on: 12 March 2019 3:53 PM IST
प्लेन क्रैश से पहले शिखा ने किया था पति को मैसेज, पूरा न हो सका वादा
X

नई दिल्ली: यह लास्ट मैसेज था शिखा गर्ग का जिन्होंने अपने पति सौम्या भट्टाचार्य को सुबह 10 बजे किया था। कि "मैंने फ्लाइट पर बोर्डिंग कर ली है, फ्लाइट के लैंड होते ही मैं तुम्हें कॉल करूंगी।" लेकिन जब पंद्रह मिनट बाद, सुबह 10.15 बजे सौम्य ने रिप्लाई टाइप करना शुरू किया तभी उनका फोन बजा और आवाज आई, "आपकी पत्नी का प्लेन क्रैश हो गया है। " इसके बाद सौम्य के सामने सब कुछ धुंधला पड़ गया।

सौम्या और शिखा गर्ग की शादी को केवल 3 महीने ही हुए थे। लेकिन रविवार को अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इथोपियन एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें शिखा गर्ग समेत 4 भारतीयों की मौत हो थी। शिखा यूएनईपी (यूनाइटेड नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम) की एक बैठक के लिए नैरोबी जा रही थी। सौम्य और उनका परिवार दिल्ली के पश्चिम विहार में रहता है।

यह भी देखें : प्यार,धोखा व बदले की दास्तां बयां करती है ‘कलंक’,’टीजर में दिखा पीरियड ड्रामा की झलक

पूरा न कर सकीं “शिखा गर्ग” पति से किया हुआ वादा।

नवविवाहित शिखा गर्ग और सौम्य भट्टाचार्य ने शनिवार को नैरोबी से आने के बाद एक छुट्टी प्लान की थी। अप्रैल में दोनों की शादी को तीन महीने पूरे होने वाले थे और इस खास दिन के लिए दोनों ने काफी प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन शिखा ने जो अंतिम मैसेज "मैंने फ्लाइट पर बोर्डिंग कर ली है, फ्लाइट के लैंड होते ही मैं तुम्हें कॉल करूंगी।" अपने पति को किया वादा पूरा नहीं कर पायीं शिखा की अचानक हुई मौत से सारे सपने एक झटके में बिखर गए।

सौम्य के परिवार ने बताया, सौम्य भी शिखा के साथ उसी फ्लाइट में होता, अगर आखिरी वक्त पर उसका प्लान नहीं बदला होता। दोनों ने नैरोबी की बैठक के बाद एक छुट्टी प्लान की थी। और सौम्य ने अपनी फ्लाइट टिकट भी खरीद लिया था। शिखा ने ट्रिप महीने के अंत में प्लानिंग की थी और शिखा के टिकट बुक करने के बाद सौम्य ने कहा कि वह भी उसके साथ नौरोबी जाएगा, ताकि दोनों अफ्रीका हॉलिडे एंजॉय कर सकें। अपना टिकट बुक करने के बावजूद सौम्य को एक मीटिंग की वजह से प्लान बदलना पड़ा।

यह भी देखें : हथियारों की खरीद में भारत को पछाड़कर ये देश बना नंबर वन: रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि शिखा ने दिल्ली से अपनी स्कूलिंग और ग्रैजुएशन किया था। वह सौम्य को 3 साल पहले से जानती थीं। सौम्य भी यूएन एन्वायरमेंट प्रोग्राम (UNEP) में ही काम करते हैं। और इससे पहले यूएन डिवलेपमेंट प्रोग्राम के साथ भी रहे हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि शिखा का पार्थिव शरीर कुछ दिनों में दिल्ली लाया जाएगा। उन्होंने शिखा गर्ग, मनीषा और वैद्या के परिजनों से बात की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story