TRENDING TAGS :
ट्रंप को लगा डर: अमेरिका का हुआ कोरोना से ऐसा हाल, पहली बार पहनना पड़ा मास्क
कोविड-19 शुरू होने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क पहने नजर आए। हालांकि इसे पहले वह मास्क पहनने से इनकार करते रहे हैं।
वाशिंगटन : कोविड-19 शुरू होने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क पहने नजर आए। हालांकि इसे पहले वह मास्क पहनने से इनकार करते रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार मामले सामने आए हैं। अमेरिका में अभी तक कोरोना की वजह से एक लाख 36 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप का सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने दिखाना अमेरिका की जनता के लिए काफी अहम संदेश है।
यह पढ़ें...इस जिले में मिला कोरोना का पहला ऐसा मरीज, मच गया हडकंप
ये मास्क के लिए सही जगह
अबतक मास्क पहनने से इनकार करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शनिवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने हुए देखा गया। ट्रंप उस वक्त सेना के अस्पताल के दौरे में थे। उन्होंने अब स्वास्थ्य अधिकारियों का निर्देश पहली बार माना और सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने हुए वे पहली बार देखे गए।
ट्रंप शनिवार को वॉल्टर रीड नेशनल मिलट्री मेडिकल सेंटर में घायल और कोविड-19 के संक्रमित सैनिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछने गए थे। सेना का यह अस्पताल वाशिंगटन में स्थित है। वे व्हाइट हाउस से जब निकल रहे थे तब उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब आप खास तौर पर हॉस्पिटल में हों तब आपको मास्क जरूर पहनना चाहिए।
यह पढ़ें...नहीं बचेंगे आतंकी: सेना ने इलाके को घेरा, कमांडर समेत तीन निशाने पर
लोगों से की अपील खुद नही पहना मास्क
अमेरिकी सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए कह रही है लेकिन इसके उलट डोनाल्ड ट्रम्प किसी भी रैली, मीडिया ब्रीफिंग या अन्य जगह जाने के दौरान मास्क पहने नहीं दिखे।
बता दें कि अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख से ज्यादा हो चुकी है। US में अब तक 1,34,092 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख से ज्यादा है। अब तक 70,398 लोगों की मौत हुई है।तीसरे स्थान पर भारत है।देश में 8 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब तक 22,123 मरीजों की मौत हुई है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।