होंडुरास में विमान दुर्घटना में पायलट समेत पांच लोगों की मौत

होंडुरास के रोआतन द्वीप के तट पर समुद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार चार कनाडाई नागरिक और एक अमेरिकी पायलट की शनिवार को मौत हो गई। ये लोग यहां छुट्टी मना रहे थे।

Aditya Mishra
Published on: 19 May 2019 5:28 AM GMT
होंडुरास में विमान दुर्घटना में पायलट समेत पांच लोगों की मौत
X

तेगूसिगल्पा: होंडुरास के रोआतन द्वीप के तट पर समुद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार चार कनाडाई नागरिक और एक अमेरिकी पायलट की शनिवार को मौत हो गई। ये लोग यहां छुट्टी मना रहे थे।

ये भी पढ़ें...बरमूडा ट्राएंगल : 5 दिसंबर 1945 को निगल लिए थे 6 प्लेन और 15 वायुसैनिक

बचावकर्ताओं ने कहा कि विमान द्वीप के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद डिक्सन कोव शहर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया मृतकों की पहचान ब्रैडली पोस्ट, बैली सोनी, टॉमी डबलर और पायलट पैट्रिक फोरसेथ के रूप में की गई है। एक अन्य कनाडाई पायलट एंथनी डबलर हादसे में किसी तरह बच गया लेकिन रोआतन के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...यूपी: कुशीनगर में वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

हादसे की वजह और विमान के पंजीकरण की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है। यह हादसा तब हुआ जब पर्यटक रोआतन से करीब 77 किलोमीटर दूर तरुजिलो शहर जा रहे थे।

भाषा

ये भी पढ़ें...कोलंबिया में प्लेन कैश होने से 12 की मौत, राष्ट्रपति इवान ने जताया शोक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story