×

बेरहम कोरोना: पति ने की पत्नी से आखिरी मुलाकात, दोनों को मिली मौत

सैम और जोएन 30 सालों से शादीशुदा थे। लेकिन महामारी की वजह से दोनों अलग-थलग पड़ गए थे क्योंकि राज्य में नर्सिंग होम में भर्ती लोगों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी। जोएन एक साल से डिमेंशिया से पीड़ित थीं और इसी वजह से नर्सिंग होम में रह रही थीं।

Newstrack
Published on: 10 Aug 2020 12:40 PM IST
बेरहम कोरोना: पति ने की पत्नी से आखिरी मुलाकात, दोनों को मिली मौत
X
बेरहम कोरोना: पति ने की पत्नी से आखिरी मुलाकात, दोनों को मिली मौत

नई दिल्ली: मौत से पहले पति-पत्नी की मुलाकात काफी चर्चा में है क्योंकि पति पत्नी की ये मुलाकात काफी दिनों के बाद हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों की मौत हो गई। ये घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है। सैम रेक नाम के शख्स की उम्र 90 साल थी। 12 जुलाई को उनकी 86 साल की पत्नी जोएन की कोरोना से मौत हो गई। मौत से ठीक कुछ घंटे पहले सैम उनसे मिले थे। इसके बाद सैम खुद भी कोरोना के शिकार हो गए और एक अगस्त को उनकी मौत हो गई।

पत्नी से मुलाकात के दौरान पति हुए कोरोना पाजिटिव

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद सैम की बेटी होली रेक ने माना कि हॉस्पिटल में मां से मुलाकात के दौरान ही पिता संभवत: कोरोना की चपेट में आ गए। लेकिन होली रेक ने कहा कि पिता को खतरे का अंदाजा था।

बेरहम कोरोना: पति ने की पत्नी से आखिरी मुलाकात, दोनों को मिली मौत

ये भी देखें: सोना-चांदी पर निवेश: इतना होगा दीवाली तक दाम, जानें-मिलेगा फायदा या नुकसान

मुझे खुशी है कि पत्नी को अलविदा कहने का मौका मिला

वहीं, जोएन रेक के बेटे स्कॉट हूपर ने सोशल मीडिया पर लिखाहै कि - 'मैंने सैम से पूछा कि क्या आपको हॉस्पिटल जाकर पत्नी से मिलने का अफसोस हो रहा है तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया था- बिल्कुल नहीं। सैम ने कहा था कि जो भी हो, लेकिन मुझे खुशी है कि पत्नी को अलविदा कहने और एक बार और हाथ थामने का मौका मिला।'

बेरहम कोरोना: पति ने की पत्नी से आखिरी मुलाकात, दोनों को मिली मौत

एक साल से डिमेंशिया से पीड़ित थीं जोएन

सैम और जोएन 30 सालों से शादीशुदा थे। लेकिन महामारी की वजह से दोनों अलग-थलग पड़ गए थे क्योंकि राज्य में नर्सिंग होम में भर्ती लोगों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी। जोएन एक साल से डिमेंशिया से पीड़ित थीं और इसी वजह से नर्सिंग होम में रह रही थीं।

ये भी देखें:PM मोदी LIVE: अंडमान को बड़ा तोहफा, बरसों से थी इसकी जरूरत



Newstrack

Newstrack

Next Story