×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रीलंका सरकार ने देशभर में सोशल मीडिया पर लगी रोक हटाई

सूचना विभाग के मुताबिक राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने दूरसंचार नियामक आयोग (टीआरसी) को फेसबुक, व्हाटसअप, यू-ट्यूब और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया मंचों पर लगे प्रतिबंध को 30 अप्रैल से हटा लेने के निर्देश दिए।

Roshni Khan
Published on: 30 April 2019 3:09 PM IST
श्रीलंका सरकार ने देशभर में सोशल मीडिया पर लगी रोक हटाई
X

कोलंबो: श्रीलंका सरकार ने देशभर में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक को मंगलवार को हटा लिया। यह प्रतिबंध ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों के बाद गलत सूचनाओं के प्रवाह को रोकने के मकसद से लगाया गया था।

ये भी देंखे:प्रधानमंत्री पर 72 घंटे नहीं, 72 साल का बैन लगे: अखिलेश यादव

सूचना विभाग के मुताबिक राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने दूरसंचार नियामक आयोग (टीआरसी) को फेसबुक, व्हाटसअप, यू-ट्यूब और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया मंचों पर लगे प्रतिबंध को 30 अप्रैल से हटा लेने के निर्देश दिए।

संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक सरकार ने लोगों से सोशल मीडिया साइट पर “अत्यंत जिम्मेदारी” के साथ कुछ भी साझा करने को कहा है और उनसे देश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखने को कहा है।

ये भी देंखे:एयरटेल के मुख्य अधिकारी समीर बत्रा बोले की अब विंक म्यूजिक वीडियो स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरेगा

श्रीलंका ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर तब रोक लगा दी थी जब 21 अप्रैल को तीन गिरजाघरों और तीन आलीशान होटलों में हुए भीषण धमाकों में 253 लोगों की मौत हो गई थी तथा 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story