×

चीन की हैवानियत: हजारों लोगों को दी मौत की सजा, कहा- जारी रखे सिलसिला

 पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने तबाही मचा के रख दी है। ऐसे में एक इंटरनेशनल रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीते साल यानी 2019 चीन में हजारों लोगों को मौत की सजा दी गई थी।

Vidushi Mishra
Published on: 22 April 2020 7:44 PM IST
चीन की हैवानियत: हजारों लोगों को दी मौत की सजा, कहा- जारी रखे सिलसिला
X

नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने तबाही मचा के रख दी है। ऐसे में एक इंटरनेशनल रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीते साल यानी 2019 चीन में हजारों लोगों को मौत की सजा दी गई थी। साथ ही 2019 में मौत की सजा देने वाले देशों की सूची में ईरान दूसरे नंबर पर था। ईरान में कुल 251 लोगों को मौत की सजा दी गई। खौफनाक सजा वाले इस मंजर की रिपोर्ट सामने आई है।

ये भी पढ़ें... ऐसे मिलेगा लाभ, फ्री का अनाज लेने की कर लें तैयारी

मौत की सजा देने का सिलसिला जारी रखे

ऐसे में चीन को लेकर स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। साथ ही मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि चीन हजारों लोगों को मौत की सजा देने का सिलसिला जारी रखे हुए है, लेकिन मौत की सजा से जुड़े आंकड़ों को देश में गुप्त रखा जाता है।

हालांकि चीन के खिलाफ ये रिपोर्ट भी ऐसे समय आई है जब दुनिया के कई देश कोरोना वायरस को लेकर चीन पर शक कर रहे हैं।

रिपोर्ट का कहना है कि पूरी दुनिया में 2019 में मौत की सजा में 5 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, इस आंकड़े में चीन को शामिल नहीं किया गया।

इसमें ईरान ने 251 लोगों को मौत की सजा दी। इनमें से 4 लोग ऐसे थे जिनकी उम्र अपराध के वक्त 18 साल से कम थी। वहीं, सऊदी अरब में 2018 के मुकाबले मौत की सजा में बढ़ोतरी देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में सऊदी ने 185 लोगों को मौत की सजा दी।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान की गंदी चाल, घाटी में कोरोना वायरस फैलाने की बनाई साजिश

ड्रग से जुड़े मामलों में भी चीन में फांसी की सजा

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुल 20 देशों में 2019 में 657 लोगों को मौत की सजा दी गईं। चीन में सबसे अधिक मौत की सजा जानलेवा इंजेक्शन के जरिए दी गई।

ऐसा माना जाता है कि ऐसे अपराध जिनमें हिंसा ना हुई हो और ड्रग से जुड़े मामलों में भी चीन में फांसी की सजा सुनाई जाती है. चीन में गोली मारकर भी मौत की सजा मिलती है।

साथ ही ईरान में कम से कम 13 मामलों में सार्वजनिक तौर से 2019 में मौत की सजा दी गई। ईरान में मिली मौत की सजा के मामलों में निष्पक्ष अदालती कार्रवाई पर भी रिपोर्ट सवाल उठाती है।

ये भी पढ़ें...बाजारों में खपत नहीं, डेयरी कंपनियां किसानों से कम रेट में ले रहीं दूध



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story