TRENDING TAGS :
पाकिस्तान में तबाही: 161 की दर्दनाक मौत, जारी है बाढ़ और बारिश का प्रकोप
वैसे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत के भी कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है। बाढ़ और भारी बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। देश के हर कोने में राहत कार्य जारी है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बाढ़ आने की वजह से अब तक कुल 161 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 137 घायल हो गए हैं। पाकिस्तान में भी भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारी बारिश और बाढ़ की खबर की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर चीन की बोलती बंद, अब अकेला पड़ा पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची में रविवार को बारिश की वजह से हुए हादसों से तकरीबन 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बता दें, पाकिस्तान में 192 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। इससे सड़क और रेल परिवहन बाधित हो गया है।
करंट लगने की वजह से हुई मौत
यही नहीं, ज्यादातर लोगों की मौत घर की छत गिरने और करंट लगने की वजह से हुई है. इसमें बकरीद पर कुर्बानी के लिए खरीदे गए दर्जनों पशु भी शामिल हैं। वहीं, इस मामले में सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह का कहना है कि दर्जनों लोग बारिश की वजह से विस्थापित हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर सोनभद्र दौरे पर प्रियंका गांधी, ऊम्भा में पीड़ितों से करेंगी मुलाक़ात
ऐसे में अस्थायी टेंट के साथ भोजन, बिस्तर और दवाई की व्यवस्था भी कर दी गयी है। खराब मौसम की वजह से कराची के 35% हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
बारिश ने मचाई तबाही
वैसे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत के भी कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है। बाढ़ और भारी बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। देश के हर कोने में राहत कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें: सोने की ज्वेलरी या सिक्कों से अब यूं करें ढेर सारी कमाई, होगा फायदा