×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब नहीं देख पाएंगे हिंदी फिल्में, आदिपुरुष ने बंद करवा दी बॉलीवुड की दुकान, इस देश ने लिया बड़ा एक्शन

Hindi Movies Ban in Nepal: आदिपुरुष" फिल्म का असर नेपाल में सभी सहित हिंदी फिल्मों पर पड़ गया है। नेपाल के राजधानी काठमांडू और पोखरा में सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग प्रतिबंधित कर दी गयी है। वजह ये है कि आदिपुरुष फिल्म में सीता का उल्लेख "भारत की बेटी" के रूप में किया गया है। नेपाल को इसपर घोर आपत्ति है।

Neel Mani Lal
Published on: 19 Jun 2023 3:52 PM IST
अब नहीं देख पाएंगे हिंदी फिल्में, आदिपुरुष ने बंद करवा दी बॉलीवुड की दुकान, इस देश ने लिया बड़ा एक्शन
X
Hindi Movies Ban in Nepal (Photo: Social Media)

Hindi Movies Ban in Nepal:"आदिपुरुष" फिल्म का असर नेपाल में सभी सहित हिंदी फिल्मों पर पड़ गया है। नेपाल के राजधानी काठमांडू और पोखरा में सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग प्रतिबंधित कर दी गयी है। वजह ये है कि आदिपुरुष फिल्म में सीता का उल्लेख "भारत की बेटी" के रूप में किया गया है। नेपाल को इसपर घोर आपत्ति है।
पुलिस तैनात

काठमांडू के 17 सिनेमा हॉल में पुलिस कर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है कि कोई हिंदी फिल्म प्रदर्शित न होने पाए। इस विवाद के केंद्र में "आदिपुरुष" है, जो अपने भद्दे प्रोडक्शन और भद्दे संवादों के लिए तीखी आलोचना झेल रही है। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने कहा है कि जब तक "आदिपुरुष" में बोले गए संवाद - "जानकी भारत की एक बेटी है" को न सिर्फ नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा नहीं दिया जाता तब तक किसी भी हिंदी फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी जायेगी।
सीता, जिन्हें जानकी भी कहा जाता है, के बारे में मान्यता है कि उनका जन्म दक्षिण-पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था।

पोखरा में भी बैन

काठमांडू के बाद पोखरा में भी हिंदी फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पोखरा मेट्रोपोलिस के मेयर धनराज आचार्य ने कहा कि "आदिपुरुष" की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गयी है। काठमांडू के मेयर के अनुसार, आदिपुरुष" को उसके एक भी संवाद को हटाए बिना प्रदर्शित करने से "अपूरणीय क्षति" होगी।
उन्होंने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, - सोमवार, 19 जून से काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के भीतर सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म आदिपुरुष के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं। हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता इज इंडियाज डॉटर’ वाले डायलॉग के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। शाह का पोस्ट नेपाली सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है कई यूजर्स ने महापौर के फैसले का स्वागत किया जबकि कुछ ने इसकी निंदा की।

काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी (केएमसी) के पुलिस प्रमुख राजू पांडेय ने कहा कि पुलिस ने मेयर के निर्देशानुसार शहर के भीतर सिनेमा हॉल का निरीक्षण किया। पांडे ने कहा, हम सोमवार सुबह से सभी सिनेमा हॉल की निगरानी कर रहे हैं। बागमती प्रांत के विधायक और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के युवा नेता सुनील के सी ने कहा, कोई भी राष्ट्र से बड़ा नहीं है, इसलिए जब हमारे राष्ट्रीय हित और सांस्कृतिक पहचान पर सवाल उठता है तो सभी पार्टियों को इस कदम का समर्थन करना चाहिए।

बदले जायेंगे संवाद

विवाद बढ़ने के बाद, आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने कुछ संवादों को संशोधित करने का फैसला किया है। शुक्ला ने कहा कि संशोधित पंक्तियां इस सप्ताह तक फिल्म में जोड़ दी जाएंगी।



\
Neel Mani Lal

Neel Mani Lal

Next Story