TRENDING TAGS :
इमरान को लगा झटका,आधे से अधिक लोग करते हैं नापसंद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब अपने घर में ही जबर्दस्त झटका लगा है। पाकिस्तान में किए गए एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे से पता चला है कि पाकिस्तान की आधी से ज्यादा जनता अपने पीएम को नापसंद करती है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब अपने घर में ही जबर्दस्त झटका लगा है। पाकिस्तान में किए गए एक
अंतरराष्ट्रीय सर्वे से पता चला है कि पाकिस्तान की आधी से ज्यादा जनता अपने पीएम को नापसंद करती है। दुनिया भर में भारत विरोधी मुहिम में जुटे इमरान खान के बारे में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान 66 फीसदी लोग इमरान खान की सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:बरसाने में शुरु हुई होली की धूम, कुछ ऐसा होगा यहां का नजारा
66 फीसदी लोग कामकाज से असंतुष्ट
अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण संस्था गैलप की पाकिस्तान इकाई ने यह सर्वेक्षण किया है। इस सर्वेक्षण के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इससे पता चला है कि इमरान सरकार के कामकाज से देश के 66 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं। यह सर्वेक्षण फरवरी में किया गया है। सर्वेक्षण में पाया गया कि सिर्फ 32 प्रतिशत लोग ही सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) सरकार के कामकाज से संतुष्ट है।
22 फीसदी लोग ही मानते हैं बेहतर
गैलप के सर्वेक्षण में 59 फीसदी लोगों ने कहा कि इमरान सरकार का प्रदर्शन पिछली सरकारों की तुलना में खराब है जबकि सिर्फ 22 फीसदी ने कहा कि मौजूदा सरकार बेहतर है। सर्वे में शामिल 62 फीसदी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान सही दिशा में नहीं जा रहा है, जबकि 35 फीसदी लोगों का मानना है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही मिला समर्थन
सर्वे से पता चला है कि सिंध में 16 फीसदी, बलूचिस्तान में 13 फीसदी और पंजाब में 34 फीसदी लोगों ने ही इमरान सरकार के प्रदर्शन पर संतोष जताया है। सिर्फ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही 64 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इमरान सरकार से संतुष्ट हैं। सर्वे के मुताबिक इमरान सरकार के कामकाज से असंतुष्ट लोगों में पुरुषों की संख्या 70 फीसदी और महिलाओं की 60 फीसदी है।
ये भी पढ़ें:दूध से निखरेगी आपकी त्वचा, बस ऐसे करना होगा आपको उपयोग
युवाओं में भी निराशा
युवाओं में भी सरकार के काम को लेकर निराशा है। 30 साल से कम आयु के 66 फीसदी युवाओं ने कहा कि वे संघीय सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के परंपरागत वोटरों में से 76 फीसदी ने कहा कि देश सही दिशा में है, लेकिन इन्हीं वोटरों में से 26 फीसदी लोग इस राय से सहमत नहीं हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।