इमरान का बड़बोलापन: जनता तक पैसे पहुंचाने के लिए हमारा मॉडल अपनाए भारत

पाकिस्तान भारत पर निशाना साधने के लिए समय-समय पर ओछी हरकतें करता रहता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कुछ ऐसी ही हरकत इस बार भी कर दी है। उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 11 Jun 2020 12:06 PM GMT
इमरान का बड़बोलापन: जनता तक पैसे पहुंचाने के लिए हमारा मॉडल अपनाए भारत
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत पर निशाना साधने के लिए समय-समय पर ओछी हरकतें करता रहता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कुछ ऐसी ही हरकत इस बार भी कर दी है। उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए इमरान खान ने लिखा कि भारत में 34 फीसदी परिवारों को अगर अगले एक हफ्ते में आर्थिक मदद नहीं मिली, तो संकट पैदा होगा। ऐसे मुश्किल के समय में हम भारत की मदद करना चाहते हैं।

पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाली लड़की, अब शुरू इनके बुरे दिन

भारत में 34 फीसदी परिवार ऐसे हैं जिन्हें अगले एक हफ्ते में मदद की जरूरत

आपको बता दें कि इमरान खान की ओर से ट्वीट में लिखा गया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 34 फीसदी परिवार ऐसे हैं जिन्हें अगले एक हफ्ते में अगर आर्थिक मदद नहीं मिले, तो वो सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। मैं इस मामले में भारत की मदद करने को तैयार हूं कि किस तरह कैश को इन लोगों को सीधे ट्रांसफर किया जाए।

वे यही नहीं रुके, बल्कि एक कदम आगे बढ़ते हुए ये दावा किया कि हमारी तकनीक की दुनियाभर में तारीफ हुई है। हमारी सरकार ने नौ हफ्ते में 120 बिलियन रुपये एक करोड़ परिवारों को ट्रांसफर किए हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा कि कोरोना संकट के बीच उनकी सरकार ने गरीबों की मदद की है।

कुछ ही समय में इमरान खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पाक पीएम के इस प्रस्ताव को लेकर भारतीय लोगों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला।

पाकिस्तान से आई आफत: इस राज्य में मचेगा टिड्डी दल का आतंक, कई शहरों में अलर्ट



सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इमरान के ट्वीट के जवाब में लोगों ने पाकिस्तान की खस्ता हालत और कोरोना संकट से निपटने के तरीके पर सवाल दाग दिए।

वहीं कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तान की धूर्ततापूर्ण रवैया बताया।

जहां एक तरफ पाकिस्तान सीमा पर फायरिंग कर कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह अंतरराष्ट्रीय मीडिया के जरिये लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिशें कर रहा है।

पाकिस्तानी गधा गिरफ्तार: बस यही देखना बचा था, इमरान की उड़ी खिल्ली

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story