×

Imran Khan : 'आर्मी चीफ असीम मुनीर दुश्मनों से ज्यादा खतरनाक, दोबारा गिरफ्तार किया तो...', बोले इमरान खान

Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आर्मी चीफ असीम मुनीर देश को बर्बाद कर रहे हैं। वो दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 13 May 2023 3:53 AM IST (Updated on: 13 May 2023 4:01 AM IST)
Imran Khan : आर्मी चीफ असीम मुनीर दुश्मनों से ज्यादा खतरनाक, दोबारा गिरफ्तार किया तो..., बोले इमरान खान
X
इमरान खान (Social Media)

Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को शुक्रवार (12 मई) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली। इमरान को अल कादिर ट्रस्ट मामले (Al Qadir Trust Case) में अंतरिम जमानत मिल गई। इसके अलावा, इमरान पर चल रहे तोशाखाना सहित चार अन्य मामलों में भी जमानत दे दी गई है। जमानत मिलने के ठीक बाद इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर (Pakistan Army Chief Asim Munir) पर जमकर बरसे।

पाकिस्तान में वर्तमान हालात नाजुक हैं। आज दिन भर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उनकी हर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इमरान को 17 मई तक के लिए बड़ी राहत मिल गई है। अदालत से बाहर निकलने के बाद पीटीआई चीफ मीडिया के सामने आए। उन्होंने पाक आर्मी चीफ को पाकिस्तान के ताजा हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया।

इमरान खान- सेनाध्यक्ष कर रहे हैं देश बर्बाद

पाक के पूर्व पीएम ने मीडिया से कहा, 'ये मामला सुरक्षा का नहीं है। केवल एक शख्स है जो इस सबके लिए जिम्मेदार है। वो है पाकिस्तान का सेना प्रमुख। उन्होंने कहा, सेना प्रमुख असीम मुनीर को डर है कि मेरे सत्ता में वापस आने के बाद वह अपना पद खो देंगे। लेकिन, मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं करूंगा।'

इमरान खान ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें पहले भी चेताया था कि इस देश को अब गलत रास्ते पर मत ले जाना। आज जब जनता घरों से निकली, तो ये उनकी जिम्मेदारी है। मुझे नहीं पता था कि लाहौर कोर कमांडर (Lahore Core Commander) के घर में क्या हुआ? मैं जेल में बंद था। इमरान बोले, सेनाध्यक्ष ही हैं जो इस देश को बर्बाद कर रहे हैं। इस देश को इतना नुकसान पहुंचा रहे हैं, जितना हमारे दुश्मनों ने भी नहीं पहुंचाया।'

'फिर गिरफ्तार किया, तो देश जल उठेगा'

इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad HC) कैंपस में प्रेस से बात करते हुए पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुझसे डरते हैं। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अपहरण बताया। धमकी भरे लहजे में इमरान खान ने कहा, अगर उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया तो पाकिस्तान में तबाही आ जाएगी। मैं जेल से बाहर रहूंगा तभी समर्थकों को शांत कर पाऊंगा। अगर दोबारा जेल गए तो पाकिस्तान जल उठेगा।'

पाक रेंजर्स पर भी भड़के इमरान

गौरतलब है कि, एक दिन पहले जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरान खान की रिहाई हुई थी, तब भी उन्होंने सेना और पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) पर जमकर भड़ास निकाली। इमरान ने तब कहा था कि, पाक रेंजर्स के जवानों ने मुझसे आतंकवादियों जैसा सलूक किया। मुझे डंडों से पीटा गया।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story