चीन हुआ बर्बाद: दिवाली में लगा तगड़ा झटका, अब नहीं जलेगें दिए

चीन ने भारत पर तंज कसते हुए लिखा है कि इस दिवाली में चीन के आधुनिक उत्पादों के बहिष्कार की कीमत के तौर पर कई भारतीयों को पुराने जमाने के दीयों से ही काम चलाना होगा।

Newstrack
Published on: 6 Nov 2020 12:18 PM GMT
चीन हुआ बर्बाद: दिवाली में लगा तगड़ा झटका, अब नहीं जलेगें दिए
X
चीन हुआ बर्बाद: दिवाली में लगा तगड़ा झटका, अब नहीं जलेगें दिए

नई दिल्ली: भारत में चाइना बायकाट का असर अब दिखने लगा है। ख़ास कर भारत का विशेष त्यौहार दिवाली में उपयोग होने वाली चीन आने सामानों की बिक्री पर बड़ा असर पड़ा है। भारत में इस बार कई दुकानदार और रिटेलर दिवाली से जुड़े चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। अब चीन को यह बात हजम नहीं हो पा रही है । चीन सरकार के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने इसपर एक खबर छपा है।

भारत-चीन के संबंध बुरे दौर में

बता दें कि चीन सरकार के मुखपत्र में छपे इस आर्टिकल का शीर्षक है- क्या गाय के गोबर से बने दीयों से भारत में ज्यादा अच्छी दिवाली मनेगी? ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, भारत-चीन के संबंध इस साल बुरे दौर से गुजर रहे हैं और इस बात को आसानी से समझा जा सकता है कि हर बार की तुलना में इस बार चीन के सामान का ज्यादा बड़े पैमाने पर बहिष्कार हो रहा है। अखबार ने दावा किया है कि इससे चीनी कारोबारियों से ज्यादा भारतीयों को ही नुकसान होगा। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि इससे गरीब भारतीयों के लिए दिवाली मनाना मुश्किल हो जाएगा।

india bycott chin products-2

जयपुर के व्यापारियों ने चीन में बनी दिवाली के सामान का बहिष्कार किया

अखबार ने कुछ रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि इस दिवाली सीजन में जयपुर के व्यापारियों ने चीनी लाइट्स और साजो-सामान की वस्तुएं नहीं बेचने का फैसला किया है। साथ ही, भारतीय उपभोक्ता भी भारत में बने सामान पर ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, "कुछ भारतीय अखबारों ने ये भी दावा किया है कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने से चीन को करीब 400 अरब रुपये तक का नुकसान हो सकता है। ये सोच दिखाती है कि चीन के निर्यात की ताकत को लेकर भारतीयों की समझ कितनी कम है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, भारत में दिवाली एक प्रमुख त्योहार है लेकिन चीन के छोटी वस्तुओं के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है। चीन का झेजियांग प्रांत दुनिया का स्मॉल कमोडिटी का सबसे बड़ा हब है और क्रिसमस की तुलना में दिवाली में व्यापार का स्तर कुछ भी नहीं है।"

ये भी देखें: योजनाओं का लाभ जनता को, जन-चौपाल लगाकर अफसरों को दी हिदायत

चीन-भारत के संघर्ष में चीनी कंपनियों का नुकसान

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, महामारी और चीन-भारत के संघर्ष के बाद कई चीनी कंपनियों ने नुकसान से बचने के लिए घरेलू बाजार और पड़ोसी देशों में अपना कारोबार शिफ्ट कर लिया था। जो कंपनियां भारत में कारोबार कर रही हैं, उन्होंने भी किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं। भारत की व्यापार नीति या टैरिफ की वजह से कई कंपनियों ने एडवांस पेमेंट लिया है। इन सारे कारणों की वजह से इस साल की दिवाली पर चीन के उत्पाद कम देखने को मिलेंगे और भारतीय उपभोक्ता भी धीरे-धीरे इसके असर को महसूस करेंगे।

india bycott chin products-3

भारतीयों को पुराने जमाने के दीयों से ही काम चलाना होगा

इस आर्टिकल में लिखा गया है, कुछ लोग भारत में बने हुए सामान के लिए ज्यादा पैसा देने के लिए खुशी-खुशी तैयार हो सकते हैं ताकि देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सपोर्ट मिले। हालांकि, कई उपभोक्ता इस स्थिति में नहीं होंगे और उन्हें खराब लाइट्स से ही काम चलाना पड़ेगा। अखबार ने तंज कसते हुए लिखा है कि चीन के आधुनिक उत्पादों के बहिष्कार की कीमत के तौर पर कई भारतीयों को पुराने जमाने के दीयों से ही काम चलाना होगा।

ये भी देखें: संत के खुले राज: शिष्या ने किया भंडाफोड़, लड़कियों के साथ करता था ऐसा गंदा काम

भारत में चीनी उत्पाद हमेशा से ही निशाने पर

ग्लोबल टाइम्स ने अंत में धमकी भरे अंदाज में लिखा है, भारत में चीनी उत्पाद हमेशा से ही निशाने पर रहे हैं लेकिन एक बात याद रखनी चाहिए कि चीन-भारत का व्यापार पारस्परिक हितों और फायदे पर निर्भर है। अगर द्विपक्षीय संबंधों को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसका असर इंडस्ट्रियल चेन और उपभोक्ता बाजार पर भी पड़ेगा। चीनी निर्यातक जाहिर तौर पर परेशान होंगे लेकिन भारतीय उपभोक्ताओं के हितों को भी नुकसान पहुंचेगा।

india bycott chin products-4

ये भी देखें: Lalu Prasad Yadav की Bail Petition मामले की सुनवाई टली, कब मिलेगी जमानत?

पुराने-जमाने के दीये इस्तेमाल करने पर जोर डालना चाहिए

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, अगर भारत चीनी सामानों को मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट से रिप्लेस करना चाहता है तो उसे आधुनिक उत्पाद बनाने पर मेहनत करनी चाहिए ना कि पुराने-जमाने के दीये इस्तेमाल करने पर जोर डालना चाहिए। हालांकि, चीन जिन मिट्टी के दीयों की आलोचना कर रहा है, वो बेहद खूबसूरत लगते हैं। अयोध्या में श्रीराम के 14 सालों के वनवास से लौटने पर भी अयोध्यावासियों ने दीये ही जलाए थे।

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story