×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Health index 2021: सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा सबसे बेहतर, जानें बाकी देशों का हाल

व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा सूचकांक(पर्सनलाइज्ड हेल्थ इंडेक्स) की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया प्रशांत क्षेत्र के ग्यारह देशों में से सिंगापुर में सबसे बेहतर चिकित्सा सेवाएं है।

Aditya Mishra
Published on: 29 Jan 2021 1:09 PM IST
Health index 2021: सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा सबसे बेहतर, जानें बाकी देशों का हाल
X
खास बात ये है कि इस रिपोर्ट को 27 तरह के अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर तैयार किया गया है। स्वास्थ्य सेवा सूचकांक में भारत 41 अंकों के साथ 10वें नम्बर पर है।

वाशिंगटन: दुनिया भर में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सिंगापुर में है। ये जानकारी एशिया प्रशांत देशों में व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा सुविधा को लेकर हुए एक सर्वे में पता चली है।

व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा सूचकांक(पर्सनलाइज्ड हेल्थ इंडेक्स) की रिपोर्ट पर अगर गौर करें तो भारत ग्यारह देशों की सूची में 10वें नंबर पर है।

द इकनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) की एशिया पैसेफिक पर्सनलाइज्ड इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत क्षेत्र के ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देश सही व्यक्ति को सही समय पर इलाज मुहैया करा रहे हैं।

Hospital Health index 2021: सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा सबसे बेहतर, जानें बाकी देशों का हाल(फोटो: सोशल मीडिया)

एनल स्वैब टेस्ट: ये क्या होता है और चीन में आखिर इसका विरोध क्यों हो रहा है?

27 तरह के अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर तैयार की गई ये रिपोर्ट

खास बात ये है कि इस रिपोर्ट को 27 तरह के अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर तैयार किया गया है। स्वास्थ्य सेवा सूचकांक में भारत 41 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है।

अगर हम स्वास्थ्य सेवा को लेकर भारत की बात करें तो 24 अंकों के साथ ग्यारहवें जबकि व्यक्तिगत स्तर पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी तकनीक के प्रयोग में भारत 30 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।

स्वास्थ्य नीति को लेकर भारत 48 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारत की बेहतर स्थिति को दर्शाता है।

Hospital Health index 2021: सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा सबसे बेहतर, जानें बाकी देशों का हाल(फोटो: सोशल मीडिया)

कोरोना वैक्सीन के बारे में सच्चाई जानें, अफवाह न सुनें और न फैलाएं

जानिए दुनिया भर के देशों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा सूचकांक(पर्सनलाइज्ड हेल्थ इंडेक्स) की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया प्रशांत क्षेत्र के ग्यारह देशों में से सिंगापुर में सबसे बेहतर चिकित्सा सेवाएं है।

इसके बाद ताइवान दूसरे, जापान तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है। अगर मूलभूत सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवा में तकनीक के क्षेत्र में सबसे पिछड़े देश की बात करें तो उसमें इंडोनेशिया का नाम आता है। स्वास्थ्य सेवा के मामले में ये देश सबसे पिछड़ा है और लिस्ट में ग्यारहवें नंबर पर बना हुआ है।

इस देश में कोरोना से मौत होने पर अंत्येष्टि के लिए चुकानी पड़ रही मुंहमांगी कीमत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story