TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुबई में खुली भारतीय की किस्मत, लॉटरी में जीता 40 लाख रुपए और लग्जरी कार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार की किस्मत खुल गई है। इनाम के तौर पर उन्हें एक लग्जरी कार और 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) भी मिले।

Dharmendra kumar
Published on: 21 Jan 2020 7:43 PM IST
दुबई में खुली भारतीय की किस्मत, लॉटरी में जीता 40 लाख रुपए और लग्जरी कार
X

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार की किस्मत खुल गई है। इनाम के तौर पर उन्हें एक लग्जरी कार और 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) भी मिले। एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीजीत नाम का यह शख्स पिछले 10 सालों से हर साल लॉटरी का टिकट खरीद रहा था।

इस बार भारतीय दुकानदार को इन्फिनिटी QX50 कार के साथ 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) नगद मिले। यह लॉटरी दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के 25वें एडिशन के तहत निकाली गई थी।

श्रीजीत ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं यूं ही 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में एक लॉटरी टिकट खरीद रहा था कि कभी न कभी किस्मत साथ दे देगी। इस इनाम का मेरे जीवन में बड़ा महत्व है और अब मुझे लगता है कि मेरा सपना पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें...दिल्ली विधानसभा चुनाव: 7 घंटे इंतजार के बाद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

उन्होंने बताया कि मेरे दो लड़के हैं और तीसरा बच्चा भी होने वाला है। इस पैसे से मैं अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकूंगा। इन्फिनिटी मेगा रैफल के तहत दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होने वालों को हर दिन इन्फिनिटी QX50 कार के साथ 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) नगद ले जाने का ऑफर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें...इस राज्य की तीन राजधानियां बनाने पर बवाल, सड़कों पर उतरी हजारों की भीड़

इसमें हिस्सा लेने वालों को 200 दिरहम (करीब 4 हजार रुपये) में एक टिकट खरीदा जाता है। इसके अतिरिक्त शॉपिंग फेस्टिवल के समापन पर किसी एक भाग्यशाली विजेता को 10 लाख दिरहम (करीब 2 करोड़ रुपये) का एक ग्रैंड प्राइज भी दिया जाता है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story