TRENDING TAGS :
लापता पूरा प्लेन: आसमान में गायब होते ही मचा हड़कंप, 59 यात्री थे सवार
इस विमान ने राजधानी जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा हवाई अड्डे (Soekarno-Hatta Airport) से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही फ्लाइट से संपर्क टूट गया था। विमान से आखिरी बार संपर्क 2:40 PM पर किया गया था।
जकार्ता: खबर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से सामने आ रही है, जहां पर उड़ान भरने के बाद एक फ्लाइट लापता बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस फ्लाइट की लोकेशन के बारे में नहीं पता चल सका है। इस विमान में कुल 59 यात्री सवार हैं। वहीं अब इस फ्लाइट की खोज के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
फ्लाइट में सवार हैं 59 यात्री
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि श्रीविजया एयर की फ्लाइट नंबर एसजे 182 में 59 यात्री सवार हैं। यह विमान बोइंग 737-500 श्रृंखला का है। बता दें कि इस विमान ने राजधानी जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा हवाई अड्डे (Soekarno-Hatta Airport) से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही फ्लाइट से संपर्क टूट गया था। विमान से आखिरी बार संपर्क 2:40 PM पर किया गया था।
यह भी पढ़ें: कोरोना के डर से इस शख्स ने बुक कर ली पूरी फ्लाइट, जानें फिर क्या हुआ
बचाव कार्य में जुटी सरकार
श्रीविजय एयर की उड़ान जकार्ता से प्रस्थान करने के करीब चार मिनट बाद दस हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक मिनट से भी कम समय में संपर्क खो दिया था। जिसके बाद से किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। बता दें कि अगर कोई फ्लाइट इतनी तेजी से नीचे आता है तो उसके क्रैश होने की संभावना बढ़ जाती है। उधर, इंडोनेशिया की सरकार ने बचाव कार्य के लिए राहत टीमों को सक्रिय कर दिया है।
यह भी पढ़ें: तबाही लाई सुअरों की भूख, नहीं लगा ब्रेक तो दुनिया का हो जाएगा विनाश
इंजन में है सबसे बड़ी समस्या
बता दें कि जकार्ता से जो विमान गायब हुआ है, उसकी सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा था कि बोइंग इस विमान का प्रॉडक्शन तक बंद करने का विचार कर रही है। सबसे बड़ी समस्या इसके इंजन में है। इंजन में समस्या आने की वजह से इसकी स्पीड कम हो जाती है और विमान बंद हो सकता है। हालांकि इस परेसानी से निपटने के लिए कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर लगाया है, लेकिन यह सॉफ्टवेयर गलत निर्देश देता है। जिस वजह से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी हिंसा में तिरंगा लहराने वाला शख्स, अब आया सबके सामने
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।