TRENDING TAGS :
अमेरिका की धमकी पर ईरान ने दिया बड़ा बयान, कहा- सैकड़ों मिसाइलें तैयार...
ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु शक्ति नहीं बनने देने की धमकी पर ईरान ने एक बार फिर से पलटवार किया है।
नई दिल्ली: ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु शक्ति नहीं बनने देने की धमकी पर ईरान ने एक बार फिर से पलटवार किया है। ईरान के एयरोस्पेस प्रोग्राम का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें तैयार कर ली थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि बुधवार को ईरान की सेना ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 13 मिसाइलें दागी थीं। हम सैकड़ों मिसाइलें दागने को तैयार थे।
ईरान के मिसाइल हमले में कई अमेरिकी सैनिक मारे गए और कई घायल हुए थे। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के मिसाइल हमले में किसी अमेरिकी सैनिक के मारे जाने के दावे से इंकार किया था।
यह भी पढ़ें...सऊदी अरब ने मुस्लिमों को दिया तगड़ा झटका, चीन से निभाई दोस्ती
ईरानी जनरल आमिर अली हाजिजादेह ने कहा कि ईरानी सेना ने मिसाइल हमला करने के साथ ही अमेरिका सेना की निगरानी सेवा पर भी साइबर हमला किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है, लेकिन इस हमले में किसी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई है। हालांकि ईरानी हमले में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें...इन सात देशों पर अमेरिका ने लगाए हैं सख्त प्रतिबंध
अपने संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर तीखा हमला बोला था, लेकिन जवाबी सैन्य कार्रवाई करने की बात से बचते नजर आए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा था कि अमेरिका ईरान के परमाणु शक्ति बनने के ख्वाब को कभी पूरा नहीं होने देगा।
यह भी पढ़ें...दुनिया में मचेगी तबाही! 15 दिनों में दूसरा ग्रहण, बरतें ये सावधानियां
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ईरान के परमाणु शक्ति बनने के ख्वाब को कभी पूरा नहीं होने देगा। ईरान आतंकवाद का प्रयोजक है। उसके परमाणु हथियार हासिल करने से दुनिया को खतरा पैदा हो जाएगा।