TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Israel-Hamas War: इजरायली PM नेतन्याहू की हिजबुल्लाह-ईरान को चेतावनी- 'हमें आजमाओ मत'...विश्व समुदाय से बोले- ये युद्ध आपका भी

Benjamin Netanyahu Knesset Speech: इजरायली संसद नेसेट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की तुलना 'नाजी' जर्मनी से की। साथ ही, अपने संघर्ष को 'प्रकाश की ताकतों और अंधेरे की ताकतों के बीच, मानवता और पशुता के बीच युद्ध' करार दिया।

aman
Report aman
Published on: 16 Oct 2023 10:12 PM IST (Updated on: 16 Oct 2023 10:47 PM IST)
Benjamin Netanyahu Knesset Speech
X

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Social Media)

Benjamin Netanyahu Knesset Speech : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास के साथ जारी जंग के बीच ईरान (Iran) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, वे उत्तर में 'हमारी परीक्षा' न लें। बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार (16 अक्टूबर) को इजरायली संसद नेसेट (Knesset) में दिए भाषण में कहा कि, 'हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। क्योंकि ये युद्ध आपका भी है।'

बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा, 'गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास आतंकवादी समूहों के खिलाफ इजरायल का चल रहा युद्ध अंधेरे की ताकतों के खिलाफ अस्तित्व की लड़ाई है।' इजरायली संसद नेसेट के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन सत्र में नेतन्याहू ने कहा, '75 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्वतंत्रता का युद्ध समाप्त नहीं हुआ है।'

नेतन्याहू ने विश्व से कहा-...तो ये कल आपके साथ भी होगा

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ 'विश्व एकता' का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'हमारा युद्ध आपका युद्ध है। अगर, हम पूरी तरह से एकजुट नहीं हुए, तो ये कल आपके साथ भी होगा।' नेतन्याहू ने आगे कहा, हम जीतेंगे, क्योंकि यहां हमारा अस्तित्व दांव पर है। उन्होंने हमास की तुलना नाजी जर्मनी से की। नेतन्याहू ने इस जंग को प्रकाश की ताकतों और अंधेरे की ताकतों के बीच, मानवता और पशुता के बीच युद्ध करार दिया।'

ये भी पढ़ें...'हमास को फिर से खड़ा नहीं होने देंगे,...हमें न बताएं क्या करें क्या नहीं', भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन की दो टूक

नेतन्याहू बोले- हमास पर जीत ही हमारा लक्ष्य

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर दोहराया कि 'हमास पर जीत, उसे उसके शासन से उखाड़ फेंकना हमारा लक्ष्य है'। आतंकवादी समूह हमास (Terrorist Group Hamas) ने बीते 7 अक्टूबर को अचानक हमला कर इजरायल के 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी। 4000 से अधिक लोग घायल हैं, जबकि लगभग 200 बंधकों का अपहरण करके उन्हें गाजा पट्टी में कैद रखा गया है।

गाजा में अब तक 2670 मौतें, 9600 घायल

दूसरी तरफ, हमास-नियंत्रित क्षेत्र स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मृतकों की संख्या अब 2,670 हो गई है, जबकि 9,600 से अधिक घायल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि, पिछले 24 घंटों में गाजा में 455 लोगों की मौत और 856 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है।

ये भी पढ़ें...यति नरसिंहानंद ने 1000 शिष्यों के साथ इजरायल में चाहते हैं बसना, नेतन्याहू से मांगी अनुमति,...'हमारा और यहूदियों का शत्रु एक'

नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह से कहा- अतीत की गलती मत दोहराओ

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah in Lebanon) के लड़ाकों और उनके ईरानी समर्थकों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, यदि वो युद्ध में शामिल हुए तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा, 'उत्तरी सीमा पर हमें आजमाओ मत। अतीत की गलती मत दोहराओ। नहीं तो आप आज जो कीमत चुकाएंगे, वह कहीं अधिक भारी होगी।'

हमास की सफाई- ये हमला ईरान या अन्य के निर्देश पर नहीं

इस बीच, लेबनान में हमास के प्रतिनिधि अहमद अब्दुल-हादी (Ahmed Abdul-Hadi) ने कहा कि, दक्षिण इजरायल पर 7 अक्टूबर को अचानक हमले का फैसला हमास नेतृत्व की ओर से लिया गया था। एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के प्रतिनिधि ने ये भी कहा कि, ये हमला ईरान या किसी अन्य बाहरी पार्टी की ओर से दिए गए निर्देशों पर नहीं था। हालांकि, उन्होंने कहा कि गाजा पर जमीनी हमला होने पर उसके सहयोगी समूह हस्तक्षेप करेंगे।'

ये भी पढ़ें...'हमास पर इजरायल का जवाबी हमला मिडिल ईस्ट को बदल देगा', बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी, EU ने फिलिस्तीन की मदद रोकी

हिज़्बुल्लाह के ठिकाने पर इजरायली सेना का हमला

इजरायल सुरक्षा बलों (IDF) का कहना है कि उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले किए। इजरायली सेना (israeli army) ने अपनी बात के समर्थन में एक वीडियो जारी किया जिसमें दो इमारतों पर गोलाबारी दिखाया गया है। कम से कम एक इमारत पर आसमान से गोलाबारी हो रही है। कहा गया है वीडियो में देखे गए हमले रविवार और सोमवार तड़के किए गए हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story