×

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के जिम्मेदार हैं- मोहम्मद बिन सलमान

सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि ‘यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं खासतौर से इस बात की कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया।’

Vidushi Mishra
Published on: 22 Jun 2023 6:24 PM IST (Updated on: 22 Jun 2023 3:08 PM IST)
पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के जिम्मेदार हैं- मोहम्मद बिन सलमान
X
मोहम्मद बिन सलमान

नई दिल्ली : जमाल खशोगी की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। ताजा जानकारी से अवगत कराते हुए बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि ‘यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं खासतौर से इस बात की कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया।’

यह भी देखें... खतरे में UP-बिहार! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 102 साल बाद हो रहा ये काम

मीडिया ने खशोगी की हत्या का आदेश दिए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब दिया, ‘बिल्कुल नहीं।’ उन्होंने कहा कि हत्या ‘एक गलती’ थी। जमाल खशोगी तुर्की मूल की अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए जरूरी दस्तावेज इकठ्ठा करने के लिए 2 अक्टूबर 2018 को तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे।

वहीं फिर सऊदी सरकार के एजेंटों ने वाणिज्य दूतावास के अंदर जमाल खशोगी की हत्या कर दी थी। इसके बाद सऊदी अरब सरकार ने हत्या मामले में 11 लोगों पर आरोप लगाया और फिर उन पर मुकदमा चलाया। हालांकि किसी को भी सजा नहीं मिली है।

यह भी देखें... आज वायुसेना को मिलेगा नया प्रमुख, चार्ज लेंगे आरकेएस भदौरिया

जमाल खशोगी की मंगेतर ने इंटरव्यू में कहा

इसके साथ ही प्रिंस ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे यह पता होना चाहिए कि सऊदी अरब के लिए काम करने वाले 30 लाख लोग रोजाना क्या कर रहे हैं। यह असंभव है कि 30 लाख लोग नेता और सऊदी अरब में दूसरे शीर्ष व्यक्ति को अपनी दैनिक रिपोर्ट भेजे।’

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक इंटरव्यू में जमाल खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने कहा, ‘खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी केवल उसे अंजाम देने वाले लोगों की नहीं है और वह चाहती है कि प्रिंस बताएं कि जमाल को क्यों मारा गया? उनका शव कहां है? इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था?’

यह भी देखें... नहीं बचेगा पाकिस्‍तान! सऊदी अरब जल्द करेगा भारत में यह इन्‍वेस्‍टमेंट



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story