×

दो भारतीयों को बनाया बंधक! कालादान प्रोजेक्ट पर हो रहा था काम, ये है पूरा मामला

भारत की यह टीम मिजोरम से सित्वे पोर्ट रखाइन प्रांत को जोड़ने वाली सड़क निर्माण प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। इसी दौरान म्यांमार के उग्रवादी संगठन 'अराकरन आर्मी' ने रास्ते से उन्हें अगवा कर लिया।

SK Gautam
Published on: 3 Nov 2019 10:15 PM IST
दो भारतीयों को बनाया बंधक! कालादान प्रोजेक्ट पर हो रहा था काम, ये है पूरा मामला
X

नई दिल्ली: एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही भारत की एक टीम के दो लोगों को म्यांमार के उग्रवादी संगठन 'अराकरन आर्मी' ने बंधक बना लिया है। ये दोनों भारतीय नागरिकों हैं, बता दें कि विद्रोहियों ने म्यांमार के एक सांसद का भी अपहरण किया है।

ये भी देखें : IND vs BAN, 1st T-20: बांग्लादेश को मिला 149 रनों का लक्ष्य, शिखर धवन ने बनाया 41

भारत की यह टीम मिजोरम से सित्वे पोर्ट रखाइन प्रांत को जोड़ने वाली सड़क निर्माण प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। इसी दौरान म्यांमार के उग्रवादी संगठन 'अराकरन आर्मी' ने रास्ते से उन्हें अगवा कर लिया।

अराकान आर्मी मेगा कालादान प्रोजेक्ट पर हमले की साजिश रचने में लगा हुआ है। यह एक प्रोजेक्ट है जो कोलकाता के हल्दिया पोर्ट को म्यांमार के सित्वे पोर्ट से जोड़ेगा।

ये भी देखें : जियो ने संचार मंत्री को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर मिजोरम म्यांमार से जुड़ जाएगा और दोनों के बीच की दूरी एक हजार किलोमीटर तक कम हो जाएगी। दोनों स्थानों के बीच यात्रा समय में भी काफी कमी आ जाएगी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story