×

जल्द ही रूस की यात्रा करेंगे किम: केसीएनए

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इस संबंध में रूस की पहले की गई घोषणा की पुष्टि की। उत्तर कोरिया की आधिकारिक केसीएनए संवाद समिति ने कहा कि किम पुतिन के ‘‘आमंत्रण पर जल्द रूस की यात्रा करेंगे’’।

Roshni Khan
Published on: 23 April 2019 10:59 AM IST
जल्द ही रूस की यात्रा करेंगे किम: केसीएनए
X

सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए ‘‘जल्द’’ ही रूस की यात्रा करेंगे।

ये भी देखें:मेरे जेहन में चयन का मसला घूम रहा था : पंत

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इस संबंध में रूस की पहले की गई घोषणा की पुष्टि की। उत्तर कोरिया की आधिकारिक केसीएनए संवाद समिति ने कहा कि किम पुतिन के ‘‘आमंत्रण पर जल्द रूस की यात्रा करेंगे’’।

उसने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान दोनों वार्ता करेंगे।’’

केसीएनए ने यह नहीं बताया कि दोनों कब और कहा मुलाकात करेंगे।

इससे पहले पिछले सप्ताह रूस ने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच 15 अप्रैल के बाद रूस में मुलाकात होगी लेकिन उसने भी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई थी।

किम और पुतिन के बीच बैठक संभवत: आगामी बुधवार या गुरुवार को व्लादीवोस्तोक में हो सकती है।

दोनों राष्ट्रों के मध्य होने वाला यह शिखर सम्मेलन आठ साल बाद होगा। आठ साल पहले किम जोंग द्वितीय ने रूसी प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात हुई थी।

गौरतलब है कि किम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वियतनाम की राजधानी हनोई में दो महीने पहले मुलाकात हुई थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी। ट्रम्प उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों पर कोई समझौता किए बिना ही अमेरिका लौट गए थे।

किम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एक साल के अंतराल में चार बार मुलाकात कर चुके हैं।

रूस का पक्ष है कि वह चाहता है कि उत्तर कोरिया पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जाए। एएफपी सिम्मी शोभना शोभना 2304 1011 सियोल

उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है । हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो । पावरप्ले में शिखर ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई ।’’

ये भी देखें:23अप्रैल : किसके संबंध बनेंगे और किसके बिगड़ेंगे, जानने के लिए पढ़िए राशिफल

वहीं रायल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट थी । शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार लड़का है । क्रिस मौरिस और कागिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही । हमें 200 रन बनाने चाहिये थे ।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story