×

आइए जानें उत्तर कोरिया में कैसे हुआ मतदान?

समाचार एजेंसी 'केसीएनए के अनुसार पिछले साल 99.97 प्रतिशत मतदान हुआ था और केवल उन लोगों ने मतदान नहीं किया था जो देश से बाहर थे। शत प्रतिशत मतदान नामित उम्मीदवारों के पक्ष में हुआ था। ऐसे नतीजे विश्व में और कहीं देखने को नहीं मिलते।

Shivakant Shukla
Published on: 10 March 2019 7:23 PM IST
आइए जानें उत्तर कोरिया में कैसे हुआ मतदान?
X

लखनऊ: निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों के तारीखों के ऐलान के बाद भारत में लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो गया है। चुनावी रणभेरी के बजते ही सभी राजनीतिक दल कमर कसकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां चुनाव होने के पहले ही नतीजे आ जाते हैं। तो उस देश का नाम है उत्तर कोरिया-

आज उत्तर कोरिया में कुछ ऐसे हुआ चुनाव

उत्तर कोरिया में लोकतंत्र की एक नई परिभाषा गढ़ते हुए रविवार को अनोखा चुनाव हुआ, जिसके नतीजे पहले से ही तय हैं। देश के नेता किम जोंग-उन की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की 'डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया पर मजबूत पकड़ से सभी वाकिफ हैं। लेकिन दिखावे के लिए यहां हर पांच वर्ष में 'सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के चुनाव कराए जाते हैं जिसके नतीजे सब पहले से ही जानते हैं। इसे जारी रखते हुए रविवार को यहां मतदान कराया गया।

ये भी पढ़ें— चुनाव की रणभेरी बजते ही PM मोदी ने दिया ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा

मतदात स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक हुआ। उत्तर कोरिया में इस बार भी ''एकनिष्ठ एकता के नारे के साथ चुनाव कराया। मतदान के दौरान हर मतपत्र पर केवल एक ही स्वीकृत नाम हुआ। मतदाता मत डालने से पहले नाम को काट सकते हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा होता नहीं है।

समाचार एजेंसी 'केसीएनए के अनुसार पिछले साल 99.97 प्रतिशत मतदान हुआ था और केवल उन लोगों ने मतदान नहीं किया था जो देश से बाहर थे। शत प्रतिशत मतदान नामित उम्मीदवारों के पक्ष में हुआ था। ऐसे नतीजे विश्व में और कहीं देखने को नहीं मिलते।

चुनाव अधिकारी को कयोंग हक ने 'एएफपी से कहा, ''हमारा एक ऐसा समुदाय है जहां लोग एकमत होकर शीर्ष नेता के सम्मान में एकत्रित होते हैं।" इस दौरान 3.26 प्योंगयांग केबल फैक्टरी में मतदाताओं की कतार लगी दिखी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिस्सा लेना नागरिकों का कर्तव्य है और ''ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो उम्मीदवार को नकारे।" हालांकि अभी इस बार के चुनाव के परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें— BSP के इस नेता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछा- साढ़े चार साल तक क्यों नहीं दी सेना को छूट?



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story