×

दुनिया भर में कोरोना के आए इतने ज्यादा केस, आंकड़े देखकर दंग रह जाएंगे

Newstrack
Published on: 30 Aug 2020 5:29 PM IST
दुनिया भर में कोरोना के आए इतने ज्यादा केस, आंकड़े देखकर दंग रह जाएंगे
X
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुजुर्गों को इस संक्रमण से बचाने की अपील करते हुए कहा है कि बुजुर्गों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

नई दिल्ली: भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है। अकेले भारत में 35 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।

वहीं अगर बात करें पूरी दुनिया की तो विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 51 लाख से ज्यादा हो चुकी है। जिसमें से आठ लाख 47 लाख से ज्यादा लोगों की अब तक डेथ हो चुकी है, जबकि 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मरीज रिकवर हो चुके हैं।

अगर हम वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों पर गौर करें तो दुनिया में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,190,734 हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 847,126 है। वहीं कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद 17,542,095 लोग ठीक हो चुके हैं।

Corona Test कोरोना टेस्ट करते स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से ED की पूछताछ, इन सवालों के देने होंगे जवाब

कोरोना के मामले में पहले नम्बर पर अमेरिका

कोरोना के मामले में अमेरिका अभी भी पहले नम्बर पर बना हुआ है। सबसे ज्यादा केस वहीं पर मिले हैं। इसके बाद ब्राजील, भारत रूस और पेरू का नम्बर आता है। ये सभी मुल्क दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

अगर हम आंकड़ों की बात करे तो अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,139,466 हो गई है। जिसमें से 186,857 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।

वहीं 3,408,908 लोग अब तक कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के मामले में दूसरे नम्बर पर ब्राजील हैं, जहां पर 24 घंटे में 41 हजार 350 नए कोरोना केस सामने आए और 758 लोगों की डेथ हो गई।

ब्राजील में अभी तक 3,846,965 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं है। इनमें 120,498 लोगों की डेथ हो गई है, जबकि 3,006,812 लोग उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः चीन से टेंशन: भारत का बड़ा फैसला, रूस में होने वाले सैन्य अभ्यास पर किया ये एलान

Coronavirus कोरोना टेस्ट करते स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो

भारत में भी बढ़ते ही जा रहे कोरोना के मामले

इसी तरह अगर भारत की तो बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार जा चुका है। सन्डे को एक दिन में 78,761 नए केस दर्ज हुए, यह अब तक एक दिन में संक्रमित मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

इस बीच राहत की बात ये है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 27 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 35,46,705 हो गए हैं, जिनमें से 63,690 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,714,995 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

इन पांच देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा -देश संक्रमित मौतें ठीक हुए

अमेरिका 6,139,466 186,857 3,408,908

ब्राजील 3,846,965 120,498 3,006,812

भारत 35,46,705 63,690 2,714,995

रूस 990,326 17,093 806,982

पेरू 639,435 28,607 446,675

ये भी पढ़ें: UP में अब हारेगा कोरोना: दुकानदारों समेत इन सभी की होगी जांच, मिला निर्देश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story