×

वाह रे पाकिस्तान! नेता ने खूब मजे में गाया 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्ता हमारा'   

पाकिस्तान के एक बड़े नेता अल्ताफ हुसैन ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है। यहां तक उन्होंने भारत के समर्थन में एक देश भक्ति गीत- 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्ता हमारा' भी गाया। जिसके कारण उनको भारी विरोध का सामना झेलना पड़ रहा है। 

SK Gautam
Published on: 1 Sept 2019 10:58 AM IST
वाह रे पाकिस्तान! नेता ने खूब मजे में गाया सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्ता हमारा   
X

लंदन: भारत सरकार ने जबसे जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाया है। तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पकिस्तान की जनता में बहुत से ऐसे आम लोग और उनके साथ ही उंचे पदों पर बैठने वालों ने कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने का स्वागत किया है। इस दौरान पाकिस्तान को कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ी।

ये भी देखें : लालू यादव को आर्थराइटिस के बाद हुई ये बिमारी

पाकिस्तान के एक बड़े नेता अल्ताफ हुसैन ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है। यहां तक उन्होंने भारत के समर्थन में एक देश भक्ति गीत- 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्ता हमारा' भी गाया। जिसके कारण उनको भारी विरोध का सामना झेलना पड़ रहा है।

पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार पाकिस्तान विरोधी बयानों के लिए

बता दें कि अल्ताफ हुसैन पाकिस्तान की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता हैं और फिलहाल लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। दरअसल, अल्ताफ हुसैन पाकिस्तान विरोधी बयान के लिए भी जाने जाते हैं और इसी कारण वह साल 2013 में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। अल्ताफ हुसैन ने एक बार अपने भाषण में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी बात कही थी और कहा था कि यह मुल्क आतंक का केंद्र है।

ये भी देखें : भीषण बारिश से डूबा उत्तराखंड, विभाग ने किया अलर्ट जारी

पार्टी को मुहाजिरों का समर्थन प्राप्त है

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अल्ताफ हुसैन की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट का पाकिस्तान के कराची में काफी बोलबाला रहा है। इस पार्टी को मुहाजिरों का समर्थन प्राप्त है जो आजादी के बाद भारत से पाकिस्तान चले गए थे। बता दें कि अल्ताफ हुसैन के पिता भारत में ही रहते थे। अल्ताफ पर पाकिस्तान में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story