TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन ने अपने फायदे के लिए बचा ली नेपाल के पीएम ओली की कुर्सी, यहां जानें कैसे?

नेपाल में चलें तमाम सियासी उठापठक के बाद आखिरकार केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री की कुर्सी बचा पाने में कामयाब हो गये हैं। अभी कुछ समय के लिए और वे इस पद पर बने रहेंगे। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रचंड से उनकी तकरार अब खत्म हो गई है।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 8:12 PM IST
चीन ने अपने फायदे के लिए बचा ली नेपाल के पीएम ओली की कुर्सी, यहां जानें कैसे?
X

काठमांडू: नेपाल में चलें तमाम सियासी उठापठक के बाद आखिरकार केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री की कुर्सी बचा पाने में कामयाब हो गये हैं। अभी कुछ समय के लिए और वे इस पद पर बने रहेंगे। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रचंड से उनकी तकरार अब खत्म हो गई है।

प्रचंड केपी शर्मा ओली से इस्तीफा मांग रहे थे लेकिन अब पार्टी के भीतर सहमति बनती दिख रही है। जिसके बाद से उनकी कुर्सी पर मंडरा रहा संकट फिलहाल कुछ समय के लिए टल गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये सब इतना आसान नहीं था। बल्कि इस विवाद को सुलझाने में चीन की बड़ी भूमिका रही है।

दरअसल नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को लेकर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में दो खेमें बने गई थी। एक पक्ष तो दूसरा विरोध में खड़ा था। पार्टी में लगभग टूट की नौबत पैदा हो गई थी। पार्टी के नेता प्रचंड ओली के इस्तीफे कि मांग पर अड़ गये थे।

भारत पर मंडराता खतरा: नेपाल बना वजह, ये दोनों देश हैं हथियाने की फिराक में

चीन ने ओली की कुर्सी बचाने में निभाई बड़ी भूमिका

कहा जा रहा है कि पूरे विवाद में काठमांडू स्थित चीन के दूतावास और राजदूत की अहम भूमिका रही। चीन की राजदूत होउ यांकी नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के दौरान काफी सक्रिय रहीं।

उन्होंने ओली से लेकर प्रचंड और सत्ताधारी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं से अलग-अलग मुलाकातें की थी। यांकी ने प्रचंड और ओली के साथ भी मुलाकात की थी।

अयोध्या पर बयान के बाद घर में ही घिरे PM ओली, सड़क पर उतरा नेपाली संत समाज

पश्चिमी देश के एक डिप्लोमैट ने भी मानी बात

उन्होंने ही दोनों नेताओं के बीच बढ़ते टकराव को खत्म कने का काम किया था। वही काठमांडू स्थित पश्चिमी देश के एक डिप्लोमैट ने कहा है कि ओली सरकार को बचाने में चीन की बड़ा रोल रहा है।

दरअसल, ओली का झुकाव चीन की तरफ रहा है इसलिए चीन नहीं चाहता कि पार्टी में कोई फूट पड़े और चीन समर्थक ओली सत्ता से बाहर हो जाएं। इसलिए उसने अपने फायदे के लिए ये सब किया है।

ओली के अड़ियल रुख से नेपाल में फंसा पेंच, बेनतीजा रही शीर्ष नेताओं की बैठक



\
Newstrack

Newstrack

Next Story