TRENDING TAGS :
मचेगी भयंकर तबाही: डूब जाएगा सब कुछ, बांध टूटने का बढ़ा खतरा
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से कोसी, कमला समेत कई नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे कोसी के पश्चिमी तटबंध टूटने का खतरा भी पैदा हो गया है।
नई दिल्ली: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से कोसी, कमला समेत कई नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे कोसी के पश्चिमी तटबंध टूटने का खतरा भी पैदा हो गया है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार में बाढ़ भारी तबाही मचा सकता है। वहीं नेपाल ने बाढ़ के लिए भी भारत को ही कोसना शुरू कर दिया है। जबकि हाल ही में बिहार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा का बयान सामने आया था कि नेपाल की ओर से बांधों के मरम्मत को लेकर सहयोग नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दुनिया में हाहाकार: कोरोना को हल्के में लेना पड़ रहा भारी, अब भरपा रहा कहर
कोसी का पश्चिमी बांध टूटने का जोखिम बढ़ा
नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सप्तकोशी के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से से सुनसरी और सप्तरी में कोसी का पश्चिमी बांध टूटने का जोखिम बढ़ गया है। बता दें कि ये जिले बिहार सीमा से लगे हुए हैं। अगर बांध टूटता है तो बिहार में भी बाढ़ से भारी तबाही मचेगी। इसे लेकर कोसी विक्टिम्स सोसाइटी के अध्यक्ष, देव नारायण यादव ने कहा कि बांध के उचित रखरखाव पर ध्यान नहीं देने से बांध टूटने का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: चीन की योजना: 4 देशों में ट्रायल, सालाना 20 करोड़ वैक्सीन का करेगा उत्पादन
कोसी को रेत के बांध के निर्माण से नहीं बचाया जा सकता
कोसी विक्टिम्स सोसाइटी के अध्यक्ष ने कहा कि कोसी को रेत के बांध के निर्माण से बचा पाना असंभव है। कोसी की रेत को खोदकर पश्चिमी बांध का निर्माण किया गया था। तटबंध का रखरखाव भारतीय कोसी योजना के तहत किया जाता है। गौरतलब है कि कोसी समझौते के मुताबिक, सप्तकोशी नदी के तटबंध के रखरखाव का काम भारतीय अभियंताओं को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार! पत्नी धर्म निभाते हुए सारा सचिन पायलट भी उतरी मैदान में…
नेपाल ने उलटा भारत पर मढ़ा दोष
नेपाली मीडिया हाउस कांतिपुर ने अपनी एक खबर में लिखा है कि कोसी में भारतीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते 57 वर्षों के बाद फिर से उसी स्थान पर तटबंध के टूटने का खतरा बढ़ गया है। अखबार का कहना है कि भारत की ओर से निर्मित चैनल ने प्रवाह को बदल दिया है और पश्चिमी तटबंध पर दबाव बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा एलान: चीन के साथ नहीं करेंगे व्यापार, लगाए ये आरोप
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।