TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Nepal Road Accident: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 6 भारतीयों सहित 7 की मौत

Nepal Road Accident: नेपाल में गुरुवार (24 अगस्त) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में छह भारतीय तीर्थयात्रियों सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए।

Jugul Kishor
Published on: 24 Aug 2023 10:40 AM IST (Updated on: 24 Aug 2023 11:29 AM IST)
Nepal Road Accident: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 6 भारतीयों सहित 7 की मौत
X

Nepal Road Accident: नेपाल में गुरुवार (24 अगस्त) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में छह भारतीय तीर्थयात्रियों सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। नेपाल पुलिस का कहना है कि यह भीषण हादसा देश के दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में हुआ है।

चूड़ियामाई मंदिर के पास में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ये हादसा गुरुवार सुबह करीब दो बजे के बाद हुआ हैं। पुलिस का कहना है कि यात्रियों को लेकर बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी। इसी बस में भारतीय नागरिक सवार थे। बस जब बारा के चुड़ियामाई के पास पहुंची तो बस हादसे का शिकार हो गई। डीएसपी प्रदीप बहादुर छेत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बस अनयंत्रित होकर अचानक पलट गई और करीब 50 मीटर नीचे चूड़ियामाई मंदिर नदी के तट पर गिर गई।

पुलिस अधीक्षक सीताराम रिजाल के मुताबिक बस में कुल 26 यात्री सवार थे। उन्होने कहा कि इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो गई है। घायलों का हेटौडा हास्पिटल, हेटौडा स्थित सांचो हॉस्पिटल, चुरेहिल हॉस्पिटल और चितवन के ओल्ड मेडिकल कॉलेज भरतपुर में इलाज चल रहा है। बस काठमांडू से जनकपुर जा रही था। हादसे में तीन नेपाली सहित 14 भारतीय नागिरक घायल हुए हैं। उन्होने कहा कि सभी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे।

सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले

भीषण हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों की पहचान हो गई है। मारे गए लोग राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि हादसे में एक नेपाली नागरिक की भी हो हुई है। मृतकों की पहचान बिजय लाल पंडित (41), बहादुर सिंह (67), मीरा देवी सिंह (65), सत्यवती सिंह (60) राजेंद्र चतुर्वेदी (70), श्रीकांत चतुर्वेदी (65), और बैजंती देवी (67) के रूप में हुई है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story