×

लॉकडाउन तोड़ने पर सेना ने बिछा दी लाशें, शवों की गिनती जारी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स

नाईजीरिया में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर सेना और पुलिस दोनों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं। इससे 18 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या यहां कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा है। नाईजीरिया में महामारी से 13 लोगों की मौत हुई है।

Aditya Mishra
Published on: 17 April 2020 6:13 AM GMT
लॉकडाउन तोड़ने पर सेना ने बिछा दी लाशें, शवों की गिनती जारी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स
X

नई दिल्ली: भारत समेत पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इस वायरस ने दुनिया भर के करीब 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। अब तक 1.4 लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई खास कामयाबी हाथ नहीं लगी है।

ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ही कारगार माना जा रहा है। इसी के चलते दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है।

हालांकि, इसके बावजूद कई देशों में इसे तोड़ने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही कुछ नाईजीरिया में देखने को मिला। लेकिन यहां लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों पर फायरिंग कर दी।

नाईजीरिया में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर सेना और पुलिस दोनों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं। इससे 18 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या यहां कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा है। नाईजीरिया में महामारी से 13 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें...अजगर की तरह जिंदगियां निगल रहा ‘कोरोना’, अब तक इतने लोग पहुंचे मौत के मुंह में

मानवाधिकार आयोग ने उठाया मुद्दा

एक रिपोर्ट में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि उन्हें नाइजीरिया के 36 राज्यों और में से 24 से सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं की 105 शिकायतें मिली है। हालांकि, सरकार का कहना है कि अब तक पुलिस की कार्रवाई में सिर्फ 12 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि नाइजीरिया में 30 मार्च से लॉकडाउन लागू है।

गुस्से में लाल हुए सलमान, कोरोना वायरस को लेकर लगा दी फटकार, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान में बढ़ता ही जा रहा खतरा

पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 6,400 को पार कर गई। इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने और बीमारी को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में न्यायालय को जानकारी देने में विफल रहने के लिए अपने स्वास्थ्य सलाहकार को फटकार लगाई।

शीर्ष अदालत ने मंगलवार को महामारी से निपटने के सरकार के प्रयासों को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और देश में कोविड-19 के प्रकोप से निपटने में विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ जफर मिर्जा को हटाने का निर्देश दिया था।

बता दें कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री खान ने अदालत के समक्ष हालिया पेशी के दौरान गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए मिर्जा को फटकार लगाई।

मंत्रिमंडल की कार्यवाही से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खान ने कहा कि उनके सलाहकार देश में बीमारी को हराने के लिए चल रहे कई प्रयासों के बारे में शीर्ष अदालत को जानकारी देने में विफल रहे।

गुस्से में लाल हुए सलमान, कोरोना वायरस को लेकर लगा दी फटकार, जानें पूरा मामला

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story