×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ट्रंप का भारत को तगड़ा झटका! दौरे से पहले दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से साफ हो गया है कि ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कोई बड़ा व्यापार समझौता नहीं किया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 19 Feb 2020 10:36 AM IST
ट्रंप का भारत को तगड़ा झटका! दौरे से पहले दिया ये बड़ा बयान
X

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारी जोर शोरों से चल र​ही है। वहीं भारत दौरे से ठीक पहले ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता करना चाहते हैं, लेकिन इसे वह अभी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समझौता नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले किया जाएगा।

ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से साफ हो गया है कि ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कोई बड़ा व्यापार समझौता नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें—अपने नाम के अनुसार, इन 4 मंत्रों से करें शिवरात्रि की पूजा, भरेगा सुख-समृद्धि का भंडार

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन बड़े समझौते को मैं बाद के लिए बचा रहा हूं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका इस यात्रा के दौरान व्यापार पैकेज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा से पहले वह भारत के साथ एक व्यापार समझौते की उम्मीद करते हैं? ट्रंप ने कहा, 'भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता तो होगा, हम यह जरूर करेंगे लेकिन पता नहीं यह चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार में कभी अच्छा व्यवहार नहीं किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं।

ये भी पढ़ें—राम मंदिर पर खुशखबरी: निर्माण के लिए बड़ा दिन आज, होगा ये खास काम



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story