×

पाक PM ने नवाज शरीफ पर दिखाई दरियादिली, ये है पूरा मामला

इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को आदेश दिया है कि वे इस बात को सुनिश्चित करे कि देश के अंदर पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज ( पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ के लिए जो भी अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकती है। जैसा वह चाहे, उनके इच्छानुसार उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए।

Aditya Mishra
Published on: 10 March 2019 3:33 PM IST
पाक PM ने नवाज शरीफ पर दिखाई दरियादिली, ये है पूरा मामला
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ के लिए शुभकामना संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को आदेश दिया है कि वे इस बात को सुनिश्चित करे कि देश के अंदर पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज ( पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ के लिए जो भी अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकती है। जैसा वह चाहे, उनके इच्छानुसार उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए।

ये भी पढ़ें...पाक: इमरान खान ने आम जनता के लिये खोले राष्ट्रपति भवन के दरवाजे

बताते चले कि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से पाकिस्तान के कोट लखपत जेल में दिसम्बर -2018 से बंद है। पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार “टाइम्स ऑफ़ इस्लामाबाद” की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “संघीय सरकार, जहां कही भी जरूरत होगी वहां सहायता करेगी। मैं नवाज शरीफ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं"।

बताया जा रहा है इमरान खान का ये बयान नवाज शरीफ के उस बयान के ठीक बाद में आया है। जिसमें नवाज की ओर से पाकिस्तान सरकार पर ये आरोप लगाया था कि इमरान सरकार ने जानबूझकर बेहतर इलाज के लिए पंजाब सरकार की पेशकश को अस्वीकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान के PM इमरान खान ने PM मोदी से की शांति वार्ता की अपील

गौरतलब है कि बीते दिनों पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये खबर आई थी जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तबियत खराब है। उन्हें इलाज की जरूरत है। वह अपनी मन पसंद की जगह पर जाकर अपना इलाज करना चाहते है। इस बीच खबर ये भी आई थी नवाज शरीफ ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया है। जिसमें कहा गया था इमरान सरकार ने जानबूझकर उनके इलाज में रोड़ा अटका रही है। उसने पंजाब सरकार की उस पेशकश को भी ठुकरा दिया जिसमें नवाज के बेहतर इलाज की बात की गई है।

ये भी पढ़ें...जेल में नवाज शरीफ को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story