×

13 साल की लड़की का जबरन धर्मांतरण, फिर बाप की उम्र के युवक से कराया निकाह

ये अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाई लड़कियों को जबरन किडनैप करके उनका निकाह करने का सिलसिला दरिंदगी की हद को पार कर गया है।

Newstrack
Published on: 12 Nov 2020 7:27 PM IST
13 साल की लड़की का जबरन धर्मांतरण, फिर बाप की उम्र के युवक से कराया निकाह
X
मौलवी पर पहले भी धर्मांतरण के आरोप लगते रहे हैं। उसके खिलाफ एक अन्य पीड़िता ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में जबरन निकाह पढ़वाने का आरोप लगाया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है। यहां 13 साल की ईसाई लड़की का जबरन निकाह कराने का मामला सामने आया है।

मौलवी की करतूत का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान के अंदर काफी हो हल्ला मचा हुआ है। ये मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है। कोर्ट ने अब इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी मौलवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

इस मामले में पीड़िता ने 16 अक्तूबर को काजी मुफ्ती अहमद जान रहीम के साथ ही अपने पति और उसके चार अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

Aarzoo पीड़िता के मां-बाप (फोटो:सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: हिंसा से हिला बिहार: RJD-BJP में जमकर मारपीट, तत्काल पहुंची भरी फोर्स

मौलवी फरार

केस दर्ज कराने के बाद से आरोपी मौलवी भागा-भागा फिर रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

बता दें कि इस मौलवी पर पहले भी धर्मांतरण के आरोप लगते रहे हैं। उसके खिलाफ एक अन्य पीड़िता ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में जबरन निकाह पढ़वाने का आरोप लगाया था।

लिहाजा, कराची में एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने इस मौलवी के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस घटना की पाकिस्तान के अंदर हर तरफ चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें… भूकंप से कांपे लोग: जोरदार झटकों से उथल-पुथल, इधर-उधर भागे सभी

Aarzoo आरजू(फोटो:सोशल मीडिया)

निकाह के वक्त लड़की की उम्र 13 साल थी

कोर्ट ने गवाहों और दस्तावेजों के आधार पर माना है कि इमरान से कराए गए जबरन निकाह के समय लड़की की उम्र 13 वर्ष थी।

इतना ही नहीं नाबालिग लड़की ने इस्लाम अपनाने से भी मना किया था। डाक्टरों के एक पैनल ने भी अपनी जांच के बाद कोर्ट को बताया है कि लड़की की निकाह के वक्त उम्र सिर्फ 13 से 14 साल के बीच रही होगी।

गौरतलब है कि ये अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाई लड़कियों को जबरन किडनैप करके उनका निकाह करने का सिलसिला दरिंदगी की हद को पार कर गया है। लेकिन इस मामले में वहां की सरकार केवल हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हुए है।

ये भी पढ़ें…अब मंदिर की भव्यता और अयोध्या के विकास पर फोकस, कई बड़ी योजनाओं पर काम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story