TRENDING TAGS :
Earthquake Today: भूकंप से कांप उठा पाकिस्तान, सुबह-सुबह हिली धरती, घरों से बाहर भागे लोग
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में शुक्रवार (7 जुलाई) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबकि भूकंप के झटके सुबह-सुबह पांच बजकर ग्यारह मिनट पर महसूस किए गए। गनीमत है कि जोरदार भूकंप में किसी के हताहत होने या फिर नुकसान होने की खबर नहीं है।
Also Read
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था। भूकंप 170 किलोमीटर की गहराई में आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। पाकिस्तान में लोग सुबह-सुबह सो रहे थे, जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो सब घरों से बाहर निकल-निकलकर भागने लगे। सभी घरों से बाहर खुले आसमान तले आ गए।
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 07-07-2023, 05:11:28 IST, Lat: 31.22 & Long: 70.21, Depth: 170 Km ,Location: Pakistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/GAlaCwlhnJ@Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @KirenRijiju pic.twitter.com/5wrzGV89fu
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 7, 2023Also Read
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
भूकंप के झटके शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के अलावा इंडोनेशिया में भी महसूस किेए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुक में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई। ये भूंकप का केंद्र तनिंबर द्वीप जिले से 207 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में और समुद्र तल से131 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
बता दें कि आज से पहले पाकिस्तान के कई शहरों में 13 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई थी। ये झटके इस्लामाबाद के अलावा, लाहौर, पेशावर और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए थे। एनसीएस कं मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के काबुल में था। इसी भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए थे।