TRENDING TAGS :
पाकिस्तान : पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम गिरफ्तार, ये है पूरा मामला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ को पाकिस्तान नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो एनएबी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ को पाकिस्तान नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो एनएबी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह गिरफ्तारी शुगर मिल में भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।
दरअसल मरियम नवाज द्वारा एनएबी के सामने पेश होने से इंकार किए जाने पर उन्हे गिरफ्तार किया गया है।
मरियम नवाज़ को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे लाहौर की कोट लखपत जेल के बाहर अपने पिता नवाज़ शरीफ से मिलने पहुंची थीं।
ये भी पढ़ें...सारा अली के इस अंदाज के कायल हुए ऋषि कपूर, कर दिया ऐसा ट्वीट
धारा 370 पर पाक पीएम पर बोला था हमला
उधर जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के प्रस्तावित बिल को राज्यसभा में पारित करने के बाद पाकिस्तान की सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट है।
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें बड़ी खरी खोटी सुनाई है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान को आड़े हाथों लिया है।
ये भी पढ़ें...अगर आपकी जीवनसंगिनी है ऐसी तो समझ लीजिए खुद को लकी
उन्होंने कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को मूर्ख बनाया और यह अनुमान नहीं लगा पाए कि भारत क्या योजना बना रहा है।'
मरियम नवाज ने कहा, 'आप मिस्टर खान (इमरान खान) यह अनुमान लगाने में बिल्कुल नाकाम रहे कि क्या होने वाला है। वह या तो पूरी तरह (भारत की) तैयारियों से बेखबर रहे या उसका हिस्सा थे।'
पिछले महीने इमरान खान के अमेरिकी यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों को बताया जाना चाहिए कि दोनों तरफ से क्या प्रतिबद्धताएं जताई गईं।
उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान के लोगों को बताया जाना चाहिए कि इमरान खान ने अमेरिका से क्या वादा किया?'
इमरान खान पर निशाना साधते हुए मरियम नवाज ने कहा, 'क्या मध्यस्थता का प्रस्ताव एक ऐसा जाल था जिस पर आप आगे बढ़ते गए और उसमें फंसते गए अथवा हमेशा की तरह आपको (इमरान खान) इसका बात का कोई सुराग ही नहीं था कि दुश्मन की क्या योजना है?'
ये भी पढ़ें...विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है ‘वीर चक्र’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट