×

कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान से आई ये बड़ी खबर, जानें क्या है मामला

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को राजनयिक संपर्क मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 26 July 2019 3:09 PM IST
कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान से आई ये बड़ी खबर, जानें क्या है मामला
X

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को राजनयिक संपर्क मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार तथा उन्हें राजनयिक संपर्क मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें...महिलाओं का आज़म ने हमेशा किया अपमान, तो रमा देवी ने कर दी बड़ी मांग

एक मीडिया रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान की एजेंसियों ने जाधव को लाहौर से बाहर किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले जाधव को लाहौर में ही किसी स्थान पर रखा गया था। 17 जुलाई को आईसीजे के फैसले के बाद 19 जुलाई को जाधव को लाहौर से ले जाने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें...#KargilWar: भारत की सिफारिश पर इस पाकिस्तानी को मिला वीरता पुरस्कार

49 वर्षीय जाधव को अप्रैल 2017 में बंद कमरे में हुई सुनवाई के बाद पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। सजा के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जाधव के लिए राहत की बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की 16 सदस्यीय पीठ ने 17 जुलाई को 15-1 के बहुमत से उन्हें मृत्युदंड दिए जाने पर रोक लगा दी थी। साथ ही कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव की गिरफ्तारी के बाद उसे राजनयिक पहुंच मुहैया कराने के भारत के अधिकार का उल्लंघन किया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story