×

अभी-अभी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर आई ये बड़ी खबर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वैसे भी मुश्किलों के दैर से गुजर रहे क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और वो जेल की हवा खा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो और मामलों को दायर करने की मंजूरी दे दी है।

Aditya Mishra
Published on: 16 May 2020 10:53 AM GMT
अभी-अभी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर आई ये बड़ी खबर
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वैसे भी मुश्किलों के दैर से गुजर रहे क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और वो जेल की हवा खा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो और मामलों को दायर करने की मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के दो और मामले दायर करने की मंजूरी दी है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के महानिदेशक शहजाद सलीम की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्रीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई।

पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत का पानी: तैयारी पूरी, ये है देश की प्लानिंग

छोटे भाई शहबाज शरीफ, बेटी मरयम नवाज और 13 अन्य के खिलाफ भी केस

बोर्ड ने धन शोधन मनी लॉन्ड्रिंग और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों में 69 वर्षीय नवाज, उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ, बेटी मरयम नवाज और 13 अन्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के अतिरिक्त मामलों पर चर्चा की।

इसी तरह बोर्ड ने 54 कनाल भूमि मामले में नवाज शरीफ, जियो मीडिया समूह के संस्थापक मीर शकीलुर रहमान तथा दो अन्यों के खिलाफ एक अन्य मामला दायर करने की भी मंजूरी दी।

एनएबी-लाहौर ने जवाबदेही अदालत में दायर करने से पहले दोनों मामले अंतिम मंजूरी के लिए अपने अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) जावेद इकबाल को भेज दिए हैं।

एक अधिकारी ने को बताया, 'एनएबी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद शरीफ परिवार के सदस्यों के खिलाफ दोनों मामले अगले हफ्ते लाहौर की जवाबदेही अदालत में दायर किए जाएंगे।' शरीफ परिवार पर सात अरब पाकिस्तानी रुपये की हेराफेरी का आरोप है।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नवाज, शहबाज और मरयम को मुख्य संदिग्ध घोषित किया गया है। एनएबी संदिग्धों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के 100 गवाहों को पेश करेगा।

कोरोना संकट के बीच खतरे में इमरान सरकार, पाकिस्तानी सेना ने कर दी ये बड़ी मांग

भ्रष्टाचार के पांच मामलों में चल रही जांच

बता दें कि इलाज के सिलसिले में फिलहाल लंदन में रह रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के पांच मामलों में फिलहाल जांच चल रही है।

भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ पर 1986 में नियमों का उल्लंघन कर शकीलुर रहमान को लाहौर कनाल के पास भूमि आवंटित करने में अपने अधिकार का दुरुपयोग करने का आरोप है। शरीफ उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री थे।

रहमान 12 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही न्यायिक हिरासत में हैं। अभी वह मेडिकल आधार पर अस्पताल में हैं।

पाकिस्तान में हिन्दुओं पर बडा हमला: घरों में लगाई आग, महिलाओं से रेप

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story