×

पाकिस्तान का कबूलनामा: कराची में रहता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद, देखें पूरा पता

इमरान सरकार ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट के बाद पाकिस्तान के झूठ की पोल खूल गई है, क्योंकि अभी तक पाकिस्तान लगातार दाऊद इब्राहिम के अपने देश में होने की बात से इंकार करता रहा है।

Newstrack
Published on: 22 Aug 2020 8:54 PM IST
पाकिस्तान का कबूलनामा: कराची में रहता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद, देखें पूरा पता
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान FATF के ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए एक बार फिर नई चाल चली है। लेकिन इस बार उसके झूठ की पोल खुल गई है। पाकिस्तान ने भारत के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत खुखार आतंकियों की संपत्तियों जब्त करने का आदेश जारी किया है।

इमरान सरकार ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट के बाद पाकिस्तान के झूठ की पोल खूल गई है, क्योंकि अभी तक पाकिस्तान लगातार दाऊद इब्राहिम के अपने देश में होने की बात से इंकार करता रहा है।

पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय बैन लगा दिए हैं। इस दौरान इमरान सरकार ने कबूल किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है।

यह भी पढ़ें...एनकाउंटर स्पेशलिस्ट: IPS अफसर ने लिखी अपनी कहानी, पढ़कर हो जायेंगे इमोशनल

पाकिस्तान ने आतंकियों की जो लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है। इस लिस्ट में दाउद इब्राहिम का व्हाइट हाउस, कराची पता दिया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने यूएन की लिस्ट जारी होने के बाद यह बैन लगाया है। इसके बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार ने दाऊद इब्राहिम का खाता सील किया है। इसके साथ उस पर शिकंजा कसने का भी निर्देश दिया है।

Dawood Ibrahim

यह भी पढ़ें...चीनी कंपनियों को लगातार झटके, भारतीय बाजार से बेदखल करने की तैयारी

भारत के मोस्ट वांटेड डाॅन दाउद इब्राहिम के पास पाकिस्तान का नागरिकता नंबर है। दाऊद की राष्ट्रीय पहचान संख्या KC-285901 है और उसका पूरा पता हैः व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, घर संख्या 37, सड़क संख्या 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, करांची पाकिस्तान है।

इमरान सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, दाऊद के भारतीय पासपोर्ट का नंबर A-333602 है। इस पासपोर्ट को 4 जून 1985 को मुंबई से जारी किया गया था। इसके साथ ही उसके पास कई पासपोर्ट थे, जिसके अलग अलग नंबर हैं।

यह भी पढ़ें...ISIS आतंकी का खुलासा: यहां थी फियादीन हमले की साजिश, आका के खोले चिट्ठे

बता दें कि इन 88 आतंकियों की लिस्ट में हाफिज सईद, अजहर मसूद, दाऊद इब्राहीम, मुल्ला फजलुल्ला (उर्फ मुल्ला रेडियो), जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी, और उनके सहयोगी शामिल हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story