×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस मशहूर पत्रकार को घर में घुसकर बदमाशों ने मारी 5 गोलियां, मौत

पाकिस्तान में एक महिला पत्रकार को उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पत्रकार का नाम शाहीना शाहीन बलोच बताया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 6 Sept 2020 3:44 PM IST
इस मशहूर पत्रकार को घर में घुसकर बदमाशों ने मारी 5 गोलियां, मौत
X
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहीन बलोच का कुछ दिनों पहले ही बलूचिस्तान के तुरबत में तबादला किया गया था। वह एक सरकारी टीवी चैनल में कार्यरत थी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक महिला पत्रकार को उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पत्रकार का नाम शाहीना शाहीन बलोच बताया जा रहा है।

वह एक सरकारी टीवी चैनल में एंकर और रिपोर्टर के तौर पर काम करती थी। घरवालों को शक है कि इस हत्या में उनका पति भी शामिल है। फ़िलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहीन बलोच का कुछ दिनों पहले ही बलूचिस्तान के तुरबत में तबादला किया गया था। वह एक सरकारी टीवी चैनल में कार्यरत थी।

इसके अलावा 27 साल की शाहीन क्वेटा यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रहीं थीं। वे एक स्थानीय मैगजीन की संपादक भी थीं। एक निजी चैनल में काम करने के बाद उनका चयन सरकारी टीवी चैनल में हुआ था।

Shahin पाकिस्तानी पत्रकार शाहीन बलोच की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें…राज्य में मातम: बिछ गए लाशों के ढेर, भयानक हादसे से मचा कोहराम

शाहीन को मारी गई 5 गोली

पुलिस के मुताबिक, शाहीना शाहीन की हत्या उनके घर में घुसकर की गई। दो हमलावर उनके घर में जबरन दाखिल हुए थे। उन्होंने दरवाजा खोलते ही शाहीन पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चला दी।

शाहीन को संभलने का मौक़ा भी नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति शाहीन को कार में लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन, वो कुछ देर बाद गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस घटना की जांच कर रही है। शाहीन के परिवार को शक है कि इसमें उसका पति भी शामिल है। इसलिए घरवालों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। इनमें उसका पति का नाम भी शामिल है। चर्चा है कि उसके पति ने ही शाहीन को मारा है क्योंकि वह बलूचिस्तान में ज्यादा मशहूर हो गई थी।

यह भी पढ़ें…शोविक-मिरांडा खोलेंगे रिया की पोल, आज कोर्ट में पेशी, हो सकती है गिफ्तारी

Shahin Baloch पाकिस्तानी पत्रकार शाहीन बलोच की फोटो(सोशल मीडिया)

पाकिस्तान में पत्रकार नहीं हैं सुरक्षित!

ये पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान में किसी पत्रकार को इस तरह से उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई हो।

शाहीन से पहले पिछले साल मई में उरूज इकबाल नामक महिला पत्रकार की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। उरूज की हत्या उनके ऑफिस के बाहर की गई थी।

वे एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करती थीं। उसके परिवार ने एक स्थानीय नेता पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था लेकिन, पुलिस ने उनके आरोपों को मानने से इनकार दिया था। अब तक कातिलों का पता नहीं लगाया जा सका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1992 से अब तक यानी 28 साल में पाकिस्तान में 61 पत्रकारों आ मर्डर हो चुका है। जबकि इसी हफ्ते प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान मंल पत्रकारों को सेफ बताया था।

यह भी पढ़ें…चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, किया ये बड़ा एलान, इन्हें मिलेगी नौकरी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story