TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भूकंप से हिली धरती: ताबड़तोड़ झटकों से कांप उठे लोग, मची अफरा-तफरी

पूरी दुनिया में लगभग हर दिन भूकंप के झटके आ रहे हैं। कहीं ये झटके बहुत तेज होते हैं तो कहीं झटकों की तीव्रता कम होती है। लेकिन लगातार आ रहे इन भूकंपों की वजह से दुनियाभर के वैज्ञानिक चिंतित हैं।

Newstrack
Published on: 5 Aug 2020 12:53 PM IST
भूकंप से हिली धरती: ताबड़तोड़ झटकों से कांप उठे लोग, मची अफरा-तफरी
X

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में लगभग हर दिन भूकंप के झटके आ रहे हैं। कहीं ये झटके बहुत तेज होते हैं तो कहीं झटकों की तीव्रता कम होती है। लेकिन लगातार आ रहे इन भूकंपों की वजह से दुनियाभर के वैज्ञानिक चिंतित हैं।ऐसे में अब भूकंप की खबर पापुआ न्यू गिनी से मिली है। पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 174 किमी उत्तर-पूर्व (NNE) में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...बारिश का रेड अलर्ट: डूब गया भारत का ये शहर, खतरे में आई हजारों की जान

7.2 तीव्रता भूकंप

पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार सुबह 8:20 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 दर्ज की गई। बता दें कि 7.2 तीव्रता का यह भूकंप खतरनाक भूकंपों वाली श्रेणी में आता है।

ऐसे में भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हुआ। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए थे। और कई घंटों तक अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

ये भी पढ़ें...आडवाणी व जोशी के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए थे: विनय कटियार

भूकंप आए तो ऐसे करें बचाव

-सुरक्षित स्थान पर भूकंपरोधी भवन का निर्माण कराएं।

-समय-समय पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें व पूर्वाभ्यास करें।

-आपदा की किट बनाएं जिसमें रेडियो, जरूरी कागज, मोबाइल,टार्च, माचिस, मोमबत्ती, चप्पल, कुछ रुपये व जरूरी दवाएं रखें।

-संतुलन बनाए रखने के लिए फर्नीचर को कस पकड़ लें।

लिफ्ट का प्रयोग कतई न करें।

-खुले स्थान पर पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें।

ये भी पढ़ें... मोदी का संकल्प पूरा: सदियों बाद आया ये पल, राम लला के सामने नतमस्तक हुए PM

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story