×

भूकम्पों की चपेट में ये देश: आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग

पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 5.4 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया है। हालांकि अभी तक इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

Shreya
Published on: 17 Nov 2020 10:54 AM IST
भूकम्पों की चपेट में ये देश: आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग
X
भूकम्पों की चपेट में ये देश: आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग

पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया है। अभी तक इससे किसी गंभीर जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुइन गांव से करीब 17 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (जीएफजेड) के अनुसार 5.4 तीव्रता के भूकंप से ब्यून गांव के पास पापुआ न्यू गिनी को हिला दिया था।

कहां रहा भूकंप का केंद्र

मंगलवार 17 नवंबर 2020 को सुबह 9.45 बजे स्थानीय समयानुसार सुबह भूकंप के केंद्र से 10 किमी की उथली गहराई पर भूकंप आया। सतह के करीब होने पर उथले भूकंप को अधिक महसूस किया जाता है। भूकंप की सटीक समीक्षा, भूकंप की समीक्षा के बाद सटीक परिमाण, भूकंप और गहराई को अगले कुछ घंटों या मिनटों में संशोधित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कांप उठी भाजपा: जली सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती, हुआ बड़ा हादसा

अरवा में हल्के झटकों को किया गया महसूस

बाद में एक दूसरी रिपोर्ट यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (ईएमएससी) द्वारा जारी की गई, जिसने इसे 5.4 तीव्रता के भूकंप के रूप में सूचीबद्ध किया। प्रारंभिक भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर भूकंप को भूकंप के क्षेत्र में लगभग सभी लोगों द्वारा व्यापक रूप से महसूस किया जाना चाहिए था। इससे हल्के से मध्यम नुकसान हो सकता है। भूकंप के केंद्र से 76 किमी दूर स्थित अरवा (पॉप 40,300) में हल्के झटकों को महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी: आंखें निकालकर तालाब में फेंके दो बहनों के शव, ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल

EARTHQUAKE (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

पापुआ न्यू गिनी में पिछले कुछ समय में आए भूकंप

मंगलवार मई 7, 2019 भूकंप के तेज झटके से सहमा पापुआ न्यू गिनी, 7.2 तीव्रता के भंकूप से लोगों में दहशत

शुक्रवार मार्च 30, 2018 पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

मंगलवार 26 सितम्बर 2017 मैक्सिको में भूकंप से भारी तबाही के बाद अब पापुआ न्यू गिनी में भी 7.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप

रविवार जनवरी 22, 2017 पापुआ न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी वापस ली गई

रविवार दिसम्बर 18, 2016 पापुआ न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का भूकंप, हल्की सुनामी आई, कोई नुकसान नहीं

बुधवार अगस्त 31, 2016 पापुआ न्यू गिनी में आया 6.7 तीव्रता का भूकंप

मंगलवार जुलाई 26, 2016 पापुआ न्यू गिनी के एडमरल्टी द्वीप में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप

मंगलवार मई 5, 2015 पापुआ न्यू गिनी में 7.4 तीव्रता का भूकंप, छोटी सुनामी से थोड़ा नुकसान भी

शुक्रवार मई 1, 2015 पापुआ न्यू गिनी में 7.1 तीव्रता का भूकंप

गुरुवार मार्च 15, 2012 पापुआ न्यू गिनी में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

रामकृष्ण वाजपेयी

यह भी पढ़ें: लाला लाजपतराय की पुण्यतिथि: महान राष्ट्रवादी नेता थे, हिंदुओं को किया एकजुट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shreya

Shreya

Next Story