TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी भयानक प्लेन हादसा: 14 की मौत, 100 लोग थे सवार, रेस्क्यू जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान कजाकिस्तान के अलमाटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था। बेक एयर फ्लाइट 2100 का स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.05 बजे टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Dec 2019 10:27 AM IST
अभी-अभी भयानक प्लेन हादसा: 14 की मौत, 100 लोग थे सवार, रेस्क्यू जारी
X

नई दिल्ली: कजाकिस्तान से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लोग सवार थे। वहीं विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान कजाकिस्तान के अलमाटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था। बेक एयर फ्लाइट 2100 का स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.05 बजे टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया।

ये भी पढ़ें—अभी गलन से और ठिठुरेगा देश, कहीं होगी बारिश तो कहीं पड़ेगी बर्फ

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और विमान में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है। अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना का वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि प्लेन क्रैश होने के बाद उसमें आग लगी नजर आ रही है। विडियो फुटेज में दिख रहा है कि आग काफी तेजी से फैलती है और आसपास के घरों में भी लग जाती है।

फंसे लोगों को बचाने के लिए चल रहा काम

विडियो में घटना के तुरंत बाद ही फायरफाइटर्स राहत कार्य में लग जाते हैं। बैकग्राउंड में लोगों की मदद और बचाने के लिए रोने की भी आवाज सुनाई दे रही है। अल्माटी एयरपोर्ट और आपातकालीन सर्विस विभाग का कहना है कि विमान में फंसे लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।

ये भी पढ़ें—मुंबई में आर-पार: CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को करना होगा समर्थकों का सामना

कहां जा रहा था विमान

विमान देश के सबसे बड़े शहर और पूर्व राजधानी अल्माटी से कजाकिस्तान की राजधानी नूरसुल्तान के लिए रवाना हुई थी। क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्लेश क्रैश की जांच की जाएगी। इसके लिए एक स्पेशल कमिशन गठित किया जाएगा। इसके तहत क्रैश के कारणों का पता लगाया जाएगा।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story