×

PM Modi UAE Visit: 'हर भारतीय आपको सच्चा दोस्त मानता है', सऊदी शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात में बोले पीएम मोदी

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को शुक्रिया कहा। पीएम मोदी बोले, 'भारत आपको सच्चा दोस्त मानता है।'

Aman Kumar Singh
Published on: 15 July 2023 11:44 AM GMT (Updated on: 15 July 2023 1:47 PM GMT)
PM Modi UAE Visit: हर भारतीय आपको सच्चा दोस्त मानता है, सऊदी शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात में बोले पीएम मोदी
X
PM Modi UAE Visit (Social Media)

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस की यात्रा संपन्न करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार (15 जुलाई) को द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई प्रदान करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) के साथ बातचीत की।

पीएम मोदी का यूएई के राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन में औपचारिक स्वागत किया गया। यहां UAE के राष्ट्रपति ने गर्मजोशी के साथ गले मिलकर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी-हर भारतीय सच्चे दोस्त के रूप में देखता है

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ। पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा, हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।'

भारत-यूएई स्थानीय मुद्रा में होंगे व्यापार
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर सहमति बनी है। भारत और UAE के बीच इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। ये समझौता दोनों देशों के लिए एक तरफ कई नई ट्रेड अपॉरच्युनिटी पैदा करेगा, तो वहीं दोनों देशों की मुद्राओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

भारत-यूएई का द्विपक्षीय व्यापार 20% बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापार (India-UAE Trade), निवेश तथा रक्षा संबंधों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद से कहा, 'भारत आपको सच्चा दोस्त मानता है। अबू धाबी में पीएम मोदी (PM Modi in Abu Dhabi) ने कहा, हमारा द्विपक्षीय व्यापार 20 प्रतिशत बढ़ गया है। हमने 85 अरब डॉलर का व्यापार हासिल किया है। जल्द ही हम 100 अरब डॉलर का लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे।'

पीएम मोदी ने ट्वीट किया

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story