×

36 की मौत से कोहराम! य​हां अचानक हुआ भीषण हादसा, तीन दर्जन लोग घायल

बता दें कि चीन में ऐसी जानलेवा घटनाओं की खबरें अक्सर सामने आती हैं क्योंकि यहां अक्सर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन किया जाता है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jun 2023 12:30 PM IST
36 की मौत से कोहराम! य​हां अचानक हुआ भीषण हादसा, तीन दर्जन लोग घायल
X

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश चीन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के पूर्वी जिआंगसू प्रांत में भीषण सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 36 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें... यहां तोड़े जाते हैं ट्रैफिक नियम सबसे ज्यादा, अब तक करोड़ों के हुए चालान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शनिवार को जिआंगसू प्रांत में एक एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से हुई। जिसमें 36 लोगों की जान चली गई। बस में करीब 69 लोग सवार थे। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हादसा बस में एक फ्लैट टायर फटने के कारण हुआ था।

हादसे की सूचना के बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। करीब आठ घंटे के बचाव कार्य के बाद चांगचुन-शेन्ज़ेन एक्सप्रेसवे फिर से खुला।

ये भी पढ़ें... गजब का ऑफर है भाई! इनका बॉयफ्रेंड बनो और पाओ लाखों रूपये

बता दें कि चीन में ऐसी जानलेवा घटनाओं की खबरें अक्सर सामने आती हैं क्योंकि यहां अक्सर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं में अकेले 2015 में 58 हजार लोगों की जान गई थी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story