×

चीन को बड़ा झटका: भारत को फायदा, इन कंपनियों ने छोड़ा साथ

अगर पड़ोसी मुल्क में सैमसंग को घाटा हो रहा है और वह यहां अपना कारोबार बंद कर रहा है तो इसका फायदा भारत को हो सकता है। पड़ोसी मुल्क से सैमसंग भारत में अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट शिफ्ट कर सकती है। पहले से ही नोएडा में सैमसंग का एक बड़ा कारखाना चल रहा है।

Manali Rastogi
Published on: 4 July 2023 4:55 PM IST
चीन को बड़ा झटका: भारत को फायदा, इन कंपनियों ने छोड़ा साथ
X

नई दिल्ली: चीन को सैमसंग ने एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल सैमसंग ने चीन से अपना कारोबार समेटने का मन बना लिया है। ऐसे में कंपनी की ओर से चीन में अपने सारे मैनुफैक्चरिंग यूनिट बंद करने का एलान कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण जानकर आप भी हैरान होंगे। सैमसंग के इस फैसले से भारत को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: बैंकों ने दी खुशखबरी: मिलेंगे ये बड़े फायदे, यहां लग रहा मेला

बता दें, सैमसंग चीन की लोकल कंपनियों के आगे टिक नहीं पा रहा था, जिसकी वजह से वह चीन में मैनुफैक्चरिंग यूनिट को बंद कर रहा है। वैसे चीन में सैमसंग ने पिछले साल ही अपना कारोबार समेटने का संकेत दे दिया था। कंपनी ने पिछले साल ही होईझाऊ में मोबाइल कारखाना बंद किया गया था।

आर्थिक सुस्ती और लेबर कॉस्ट है जिम्मेदार

चीन में आर्थिक सुस्ती और लेबर कॉस्ट ज्यादा होने के कारण कंपनी चीन का साथ छोड़ रही है। चीनी कंपनियों ने सैमसंग की तुलना में सस्ती दरों पर उत्पादन शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से सैमसंग को घाटा हो रहा था। वहीं, अब सोनी भी पड़ोसी मुल्क से स्मार्टफोन यूनिट हटा लेगी। सोनी अब थायलैंड में ही मोबाइल बनाएगी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में हड़कंप! सलमान खान की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

मगर एप्पल ने अभी पड़ोसी मुल्क का साथ नहीं छोड़ा है। पड़ोसी मुल्क में एप्पल मैनुफैक्चरिंग यूनिट दमदार तरीके से चल रही है। वैसे स्मार्टफोन समेत मोबाइल सेगमेंट में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार हमारा पड़ोसी मुल्क ही है।

एक फीसदी रह गई हिस्सेदारी

साल 2013 की बात की जाए तो इस बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 13 फीसदी हो गई थी, लेकिन अब ये हिस्सेदारी महज एक फीसदी रह गई है। दरअसल पड़ोसी मुल्क में विदेश कंपनियां Xiaomi Corp और Huawei Technologies के सामने टिक नहीं पा रही हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के दबंग खान के जीजा ने बिग बॉस 13 को लेकर कही ये बड़ी बात

अगर पड़ोसी मुल्क में सैमसंग को घाटा हो रहा है और वह यहां अपना कारोबार बंद कर रहा है तो इसका फायदा भारत को हो सकता है। पड़ोसी मुल्क से सैमसंग भारत में अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट शिफ्ट कर सकती है। पहले से ही नोएडा में सैमसंग का एक बड़ा कारखाना चल रहा है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story