TRENDING TAGS :
पेट्रोल-डीजल 100 के पार! इस राजा ने दी कड़ी चेतावनी
आजकल पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले सऊदी अरब (Saudi Aramco) के तेल स्टोरेज पर हमला किया गया था। इसकी वजह से अब पेट्रोल-डीजल के कीमतों लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
नई दिल्ली: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने चेतावनी है और कहा कि अगर विश्व ईरान को रोकने के लिए एकसाथ नहीं आया तो वह कुछ ऐसा करेंगे जो दुनिया के लिए अकल्पनीय होगा।
यह भी पढ़ें: शाहरुख की बिटिया! अब दिखाएँगी अपना यहाँ जलवा
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ईरान को रोकने के लिए पूरी दुनिया उसका साथ दे, वरना वह पेट्रोल-डीजल की कीमतें अकल्पनीय रूप से महंगी कर देंगे। इसके साथ उन्होंने ने ये भी कहा कि सैन्य समाधान की बजाय राजनीतिक समाधान पसंद करेंगे।
जमाल खशोगी की हत्या से किया इनकार
वहीं, पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर मोहम्मद बिन सलमान ने इस बात से भी इनकार कर दिया कि उनके द्वारा खशोगी की हत्या के आदेश दिये। हालांकि, मोहम्मद बिन सलमान ने ये जरूर कहा कि वह अपने देश के नेता के रूप में इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।
यह भी पढ़ें: मिला बड़ा तोहफा: मोदी सरकार ने दी ये खुशखबरी, मिलेगी राहत
इंटरव्यू के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने ये भी कहा कि, ‘अगर दुनिया ईरान को रोकने के लिए एक मजबूत और दृढ़ कार्रवाई नहीं करती है, तो हम आगे बढ़ेंगे, जिससे विश्व हितों को खतरा होगा।’ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘तेल की आपूर्ति बाधित हो जाएगी और तेल की कीमतें अकल्पनीय रूप से हाई हो जाएंगी जो हमने अपने जीवन काल में नहीं देखी हैं। ’
Saudi Aramco पर हुआ था हमला
क्राउन प्रिंस ने आगे कहा कि '14 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम प्रसंस्करण सुविधा को नुकसान पहुंचाकर ईरान ने वैश्विक तेल की 5% आपूर्ति प्रभावित की थी। ईरान की तरफ से यह युद्ध छेड़ने का कार्य था।' लेकिन उन्होंने कहा कि 'मैंने एक शांतिपूर्ण प्रस्ताव को प्राथमिकता दी क्योंकि सऊदी अरब और ईरान के बीच युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर देगा।'
यह भी पढ़ें: मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई
आजकल पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले सऊदी अरब (Saudi Aramco) के तेल स्टोरेज पर हमला किया गया था। इसकी वजह से अब पेट्रोल-डीजल के कीमतों लगातार बढ़ोतरी हो रही है।