×

SpaceX ने रचा इतिहास: चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा ISS, दुनिया में हो रही तारीफ

स्पेस स्टेशन रवाना होने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर और शैनन वॉकर और जापानी अंतरिक्ष यात्री सोइची नोगुची शामिल हैं।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 8:11 AM GMT
SpaceX ने रचा इतिहास: चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा ISS, दुनिया में हो रही तारीफ
X
स्पेस स्टेशन रवाना होने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर और शैनन वॉकर और जापानी अंतरिक्ष यात्री सोइची नोगुची शामिल हैं।

नई दिल्ली: स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) ने इतिहास रच दिया है। स्पेसएक्स का रॉकेट चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गया। फॉल्‍कन रॉकेट 27 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को करीब सुबह 9:30 बजे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन(आईएसएस) पहुंच जाएगा।

बता दें कि स्पेसएक्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी है। कोरोना समेत कई चुनौतियों की वजह से इसके चालक दल ने इस रॉकेट का नाम ड्रैगन कैप्सूल रखा है। सबसे बडी़ बता यह है कि इसे स्पेसएक्स ने ही लॉन्च किया है।

अभी तक नासा को अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर भेजने के लिए रूस के सोयुज रॉकेट की मदद लेनी पड़ती थी। रूस 10 सालों से नासा की मदद कर रहा था। गौरतलब है कि नासा ने इस मिशन को 'क्रू-1 मिशन' का नाम दिया है।

ये भी पढ़ें...RJD ने किया नीतीश के शपथ समारोह का बायकॉट, कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी

स्पेस स्टेशन में 6 महीने तक रहेंगे अंतरिक्ष यात्री

स्पेस स्टेशन रवाना होने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर और शैनन वॉकर और जापानी अंतरिक्ष यात्री सोइची नोगुची शामिल हैं। फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सोमवार सुबह 5:57 मिनट पर रवाना हुए। यह सभी स्पेस स्टेशन में 6 महीने तक रहेंगे।

Spacex

ये भी पढ़ें...लेखपाल ने दी ऐसी चेतावनी, सदमे में हो गई युवा किसान की मौत

ट्रंप ने बताया- महान

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस लॉन्च की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान की ताकत का प्रमाण है और साबित करता है कि नवाचार, सरलता और दृढ़ संकल्प का इस्तेमाल कर हम क्या नहीं हासिल कर सकते हैं, तो वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे महान बताया है। लॉन्चिंग के दौरान अमेरिका के उपऱाष्ट्रपति माइक पेंस अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। उन्होंने इस सफल लॉन्च पर कहा कि यह अमेरिका में मानव अंतरिक्ष अन्वेषण में नया युग है।

ये भी पढ़ें...लेखपाल ने दी ऐसी चेतावनी, सदमे में हो गई युवा किसान की मौत

गौरतलब है कि करीब 18 साल पहले एलन मस्‍क की कंपनी को अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का काम सौंपा गया था। नासा एलन मस्क कंपनी की सहायता से ऐसे ग्रहों पर इंसानों को भेजने की कोशिश कर रहा है जहां पर जीवन संभव है। स्‍पेसएक्‍स रॉकेट में चार अंतरिक्ष यात्री गए हैं। इन यात्रियों में से तीन अमेरिका के हैं और एक जापान का अंतरिक्ष यात्री है। नासा ने मई में प्रयोग के तौर पर दो अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर भेजा था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story