×

हांगकांग में चीन के कानून लागू: Facebook, Twitter ने नहीं मानी सरकार की ये बात

सोशल मीडिया के जरिए अब हांगकांग सरकार को यूजर्स की जानकारी देना बंद कर दिया गया है। इसमें फेसबुक,गूगल और ट्विटर  ने अब चीन के सुरक्षा कानून लागू होने के बाद ये कदम उठाया है। कहा कि हांगकांग सरकार की ओर से मांगी जा रही यूजर्स की जानकारी देना

Suman  Mishra
Published on: 7 July 2020 8:42 PM IST
हांगकांग में चीन के कानून लागू:  Facebook, Twitter ने नहीं मानी सरकार की ये बात
X

हांगकांग: सोशल मीडिया के जरिए अब हांगकांग सरकार को यूजर्स की जानकारी देना बंद कर दिया गया है। इसमें फेसबुक,गूगल और ट्विटर ने अब चीन के सुरक्षा कानून लागू होने के बाद ये कदम उठाया है। कहा कि हांगकांग सरकार की ओर से मांगी जा रही यूजर्स की जानकारी देना अब बंद कर दिया है कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक मानवीय अधिकार है। हम लोगों की सुरक्षा के लिए बिना किसी डर के खुद की बात रखने के अधिकार का समर्थन करते हैं।

यह पढ़ें....विकास दुबे का खूनी खेल: महिला ने सुनाया आंखों देखा हाल, कांप जाएगी रूह

फेसबुक, टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ने डेटा देने से किया इनकार

हांगकांग सरकार की ओर से यूजर्स डेटा की मांग की जा रही है जिसे फेसबुक, टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह स्वीकार नहीं करेंगे। 'ट्विटर ने कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी की चिंता करता है और यूजर्स की अभिव्यक्ति की आजादी के लिए कटिबद्ध हैं।'

सोशल मीडिया कंपनियों का कहना है कि वे सुरक्षा कानून का आकलन कर रही हैं, जिसके तहत उन चीजों को प्रतिबंधित किया गया है,जिसे बीजिंग अलगाववादी, विध्वंसक या आतंकवादी गतिविधियों या शहर के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के रूप में देखता है।

हांगकांग में अपनी सेवाएं रोकने का फैसला

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा बुधवार को, जब कानून लागू हुआ तो हमने हांगकांग के अधिकारियों से किसी भी तरह के नए डेटा को देने पर रोक लगा दी है। हम नए कानून के डिटेल की समीक्षा करना जारी रखेंगे।' टिकटॉक ने एक बयान में कहा कि हालिया गतिविधियों को देखते हुए हांगकांग में अपनी सेवाएं रोकने का फैसला लिया है।

यह पढ़ें....आमरण अनशन पर बैठे जिला पंचायत सदस्य, विभाग पर लगाया आरोप, की ये मांग

बता दें कि हांगकांग में बीते सप्ताह लागू हुए इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पुलिस को व्यापक अधिकार प्राप्त हैं, जिसके तहत उन्हें बिना वारंट के तलाशी लेने, संदिग्धों को शहर छोड़ने से रोकने और संचार बाधित करने समेत तमाम अन्य कार्रवाई करने की अनुमति होगी।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story