×

इस देश को मिली बड़ी कामयाबी, सिर्फ 45 मिनट में हो जाएगी कोरोना की जांच

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। इस वायरस ने अब तक 13 हजार लोगों की जान ले ली है जिसमें भारत के भी 6 लोग शामिल हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 22 March 2020 9:58 PM IST
इस देश को मिली बड़ी कामयाबी, सिर्फ 45 मिनट में हो जाएगी कोरोना की जांच
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। इस वायरस ने अब तक 13 हजार लोगों की जान ले ली है जिसमें भारत के भी 6 लोग शामिल हैं। कोरोना के ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोगों के संक्रमित होने के बाद टेस्ट में देरी की वजह से इसे फैलने में मदद मिलती है। अब अमेरिका ने इसका तोड़ निकाल लिया है।

अमेरिका के खाद्य और औषधि विभाग ने सिर्फ 45 मिनट में कोरोना वायरस डायग्नोस्टिक परीक्षण को मंजूरी दे दी है। इससे संदिग्ध मरीज के बारे में सिर्फ 45 मिनट में पता चल जाएगा कि वो संक्रमित है या नहीं। अभी इस वायरस की जांच में काफी समय लगता है।

यह भी पढ़ें...अब बदलेंंगे यूपी के हालात: सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, बंद कर दिए ये जिले

इस तकनीक को कैलिफोर्निया की आण्विक डायग्नोस्टिक्स कंपनी सेफेड ने विकसित किया है। कंपनी ने कहा है कि शनिवार को इसके परीक्षण के लिए एफडीए की तरफ से स्वीकृति मिली थी। अभी इसका इस्तेमाल अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में किया जाएगा। कंपनी अगले हफ्ते इस तकनीक को शिपिंग के जरिए दूसरे राज्यों में भी पहुंचाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें...PM मोदी की मां ने भी कोरोना के वीरों का किया सम्‍मान, बजाई थाली

एफडीए ने एक अलग बयान जारी कर इसकी मंजूरी की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि कंपनी 30 मार्च तक अपनी टेस्टिंग की उपलब्धता को लागू करना चाहती है। वर्तमान परीक्षण सरकारी आदेश के तहत होगा और नमूनों को एक केंद्रीकृत प्रयोगशाला में भेजा जाना सुनिश्चित किया गया है जहां से इसके रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...नोएडा के 3 पुलिसकर्मियों में दिखे कोरोना के लक्षण, सभी को आइसोलेशन में रखा गया

स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव एलेक्स अजार ने शनिवार को कहा कि हम सावधानियां और देखभाल जैसे निदान के साथ ही जांच और उपकरणों के साथ एक नए फेस की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां अमेरिका के लोगों को तत्काल जांच में आसानी होगी।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story